मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल नगर निगम का जनता को 'झटका', उपभोक्ता दरों में हो सकती है बढ़ोतरी - Divisional Commissioner Kavindra Kiyawat

भोपाल की जनता को आने वाले समय में नगर निगम की तरफ से झटका लगने वाला है. नगर निगम ने उपभोक्ता दरों के निर्धारण के संबंध में प्लान तैयार किया है. जिसमें संपत्ति कर समेत कई दरों में बढ़ोतरी हो सकती है.

Training program
प्रशिक्षण कार्यक्रम

By

Published : Nov 9, 2020, 5:46 PM IST

भोपाल। भोपाल संभाग में आने वाले विदिशा, राजगढ़, सीहोर, रायसेन के नगरी निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी व राजस्व अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समन्वय भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम को भोपाल संभाग के आयुक्त कविंद्र कियावत ने संबोधित किया. जिसमें भोपाल संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी नगरीय निकाय के अधिकारी मौजूद रहे. संभागायुक्त कविंद्र कियावत का कहना है कि भोपाल संभाग के स्थानीय निकाय व उपभोक्ता दरों के निर्धारण के संबंध में शासन के निर्देश के अनुसार संभागीय स्तर की समितियों द्वारा लाए गए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

उपभोक्ता दरों में बढ़ोतरी की तैयारी

सरकार लेगी आखिरी फैसला

उपभोक्ता दरों के निर्धारण को लेकर नगर पालिका अधिकारी द्वारा जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसे नगरीय प्रशासन को भेजा जाएगा और उसके बाद तय होगा कि आने वाले समय में जनता से किस पैमाना के हिसाब से कर वसूला जाएगा.

संपत्ति कर में बढ़ोतरी संभव

भोपाल में आने वाले समय में 10 से 20 फ़ीसदी तक संपत्ति कर में बढ़ोतरी हो सकती है. भोपाल को लेकर जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसमें संपत्ति कर में बढ़ोतरी शामिल है. क्योंकि लंबे समय से संपत्ति कर में बढ़ोतरी नहीं की गई है.

कचरा उठाने की राशि भी बढ़ सकती है

भोपाल नगर निगम कचरा उठाने को लेकर घरों से 30 रुपए वसूलता है. लेकिन अब परिवार के हिसाब से राशि ली जाएगी. जैसे एक घर में 3 परिवार हैं, तो हर परिवार से 30 रुपए वसूले जाएंगे. इसको लेकर सर्वे करवाया जा चुका है. वहीं अब दुकानदारों को कचरा उठाने को लेकर 60 रुपए देने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details