भोपाल। भोपाल संभाग में आने वाले विदिशा, राजगढ़, सीहोर, रायसेन के नगरी निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारी व राजस्व अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समन्वय भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम को भोपाल संभाग के आयुक्त कविंद्र कियावत ने संबोधित किया. जिसमें भोपाल संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी नगरीय निकाय के अधिकारी मौजूद रहे. संभागायुक्त कविंद्र कियावत का कहना है कि भोपाल संभाग के स्थानीय निकाय व उपभोक्ता दरों के निर्धारण के संबंध में शासन के निर्देश के अनुसार संभागीय स्तर की समितियों द्वारा लाए गए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
सरकार लेगी आखिरी फैसला
उपभोक्ता दरों के निर्धारण को लेकर नगर पालिका अधिकारी द्वारा जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसे नगरीय प्रशासन को भेजा जाएगा और उसके बाद तय होगा कि आने वाले समय में जनता से किस पैमाना के हिसाब से कर वसूला जाएगा.