भोपाल । मध्यप्रदेश का इंदौर शहर लगातार चार बार से सफाई में अव्वल रहा है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल अब इंदौर को पछाड़ने की कोशिश कर रहा है. शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर निगम अब लाया है 'प्लास्टिक राक्षस'.
'प्लास्टिक राक्षस' दे रहा सेहत का वरदान
प्लास्टिक राक्षस...जी हां राक्षस, जो आपको सेहतमंद बनाएगा. कैसे ?...आपके आसपास के कचरे को खुद में समाकर जनता को सेहत का वरदान देकर. बात सीधी है सरल है, लेकिन महत्वपूर्ण है. दरअसल, नगर निगम भोपाल लाया है 'प्लास्टिक राक्षस' . ये घर-घर से वेस्ट प्लास्टिक खाएगा. लेकिन इसका पेट कभी नहीं भरेगा. क्योंकि आपको सेहत का वरदान जो देना है. 'प्लास्टिक राक्षस' के साथ आए कर्मचारी जनता को सेहत का ज्ञान भी देंगे और हेल्दी रहने के फॉर्मूले भी बताएंगे. नौ फरवरी को 'प्लास्टिक राक्षस' का 'श्रीगणेश' हो चुका है.
प्लास्टिक से कर लो तौबा
नगर निगम का ये कॉन्सेप्ट रोचक है. प्लास्टिक राक्षस की ये यात्रा भोपाल शहर के न्यू मार्केट में पहुंची. लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया . जनता को शपथ दिलाई प्लास्टिक से तौबा करने की.