मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल : नगर निगम की टीम ने हमीदिया अस्पताल को किया सेनिटाइज - Municipal council Bhopal

राजाधानी के हमीदिया अस्पताल को नगर निगम के 300 कर्मचारियों की टीम ने सेनिटाइज किया. इस दौरान अस्पताल के स्टाफ ने उनका हौसला बढ़ाया.

Municipal team sanitizes Hamidia Hospital
नगर निगम की टीम ने हमीदिया अस्पताल को किया सेनिटाइज

By

Published : Jun 1, 2020, 2:59 PM IST

भोपाल। राजधानी स्थित हमीदिया अस्पताल को नगर निगम के 300 कर्मचारियों की टीम ने कुछ घंटों में ही पूरी तरह से सेनिटाइज कर दिया. इस दौरान न सिर्फ अस्पताल परिसर में सफाई की गई, बल्कि सफाई कर्मचारियों ने कोविड-19 वायरस से जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाफ और डाॅक्टरों का ताली बजाकर सम्मान भी किया.

नगर निगम की टीम ने हमीदिया अस्पताल को किया सेनिटाइज
बता दें कि हमीदिया अस्पताल में हजारों की संख्या में हर रोज मरीज पहुंचते हैं. ऐसी स्थिति में इन क्षेत्रों में संक्रमण का खतरा सबसे अधिक रहता है. हमीदिया अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का भी उपचार किया जा रहा है. इसलिए यहां पर नगर निगम की टीम 24 घंटे विशेष ध्यान दे रही है, ताकि कोई व्यक्ति संक्रमित ना हो. शहर की नियमित सफाई करने के बाद नगर पालिक निगम भोपाल के 300 से अधिक सफाईकर्मी, सफाई दारोगा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य कर्मचारी सुबह हमीदिया अस्पताल परिसर में पहुंचे. इसके बाद अस्पताल परिसर को सेनिटाइज करने का काम शुरू किया गया. दो दर्जन से अधिक सेनिटाइजेशन करने वाली आधुनिक मशीनों और टैंकरों से परिसर को सेनिटाइज करने का काम शुरू हुआ है. परिसर के प्रत्येक हिस्से को संक्रमण मुक्त करने के लिए सेनिटाइज किया गया. इस दौरान नगर निगम आयुक्त बी विजय दत्ता और अपर आयुक्त राजेश राठौर कर्मचारियों के साथ उनका मनोबल बढ़ाते रहे .
सेनिटाइज का छिड़काव
सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा का ध्यानहमीदिया अस्पताल परिसर को सेनिटाइज करने और सफाई के लिए करीब साढ़े चार घंटे तक अभियान चलाया गया. इस दौरान सफाई-कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से सुरक्षा को लेकर बनाए गए सारे मापदंडों का पालन किया. मास्क, हैंड ग्लब्स का सेनिटाइजेशन के दौरान इस्तेमाल किया गया.मेडिकल स्टाफ ने की सराहनानगर पालिक निगम के इस अभियान की हमीदिया अस्पताल के डाॅक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने सराहना की है, मेडिकल स्टाफ ने भी कोरोना योद्वाओं के सम्मान में तालिया बजाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details