मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम ने बीजेपी के करीबी घनश्याम राजपूत का अवैध निर्माण तोड़ा - अवैध निर्माण तोड़ा

भोपाल नगर निगम ने एक बीजेपी के करीबी कहे जाने वाले घनश्याम सिंह राजपूत के अवैध निर्माण को तोड़ दिया है. घनश्याम सिंह राजपूत के खिलाफ ईओडब्ल्यू में भी एक प्रकरण दर्ज है.

Corporates breaking illegal construction
अवैध निर्माण तोड़ते निगमकर्मी

By

Published : Feb 23, 2021, 4:55 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश समेत राजधानी भोपाल में लगातार भू-माफियाओं के खिलाफ निगम और पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में आज बीजेपी के करीबी कहे जाने वाले घनश्याम सिंह राजपूत के अवैध निर्माण को तोड़ा गया. बताया जा रहा है कि घनश्याम सिंह राजपूत ने रोहित नगर फेज 2 में बिना बिल्डिंग परमिशन के ही चार मंजिला इमारत बना रखी थी.

बीजेपी के करीबी माने जाते हैं घनश्याम

घनश्याम सिंह राजपूत लंबे समय से बीजेपी से जुड़ हुए है. हाल ही में एक प्रकरण सामने आने के बाद घनश्याम सिंह को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जिसके बाद नगर निगम को घनश्याम सिंह राजपूत के बिना बिल्डिंग परमिशन अवैध निर्माण करने की शिकायत मिली. शिकायत के बाद निगम का अमला और पुलिस रोहित नगर फेज 2 में पहुंचे. जहां घनश्याम सिंह राजपूत ने बिना बिल्डिंग परमिशन लिए ही चार मंजिला इमारत का अवैध निर्माण किया है. जिसके बाद निगम के अमले ने इस अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की.

15 साल बाद कांग्रेस नेता सरकारी जमीन से बेदखल, जुर्माना भी लगा

ईओडब्ल्यू में भी है केस दर्ज

घनश्याम सिंह राजपूत के खिलाफ ईओडब्ल्यू में भी एक प्रकरण दर्ज है. दरअसल घनश्याम सिंह राजपूत ने रोहित गृह निर्माण सोसाइटी के नाम पर कई लोगों को लाखों-करोड़ों का चूना लगाया है. एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेचने और जमीनों पर कब्जा करने के भी घनश्याम सिंह राजपूत पर आरोप लगे हैं. इस मामले में भी ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details