भोपाल।भाजपा सांसद साधवी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि ''कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं के खिलाफ हिंसा का आरोप लगा रही है, क्योंकि उन्हें चुनाव हारने का डर सता रहा है.'' प्रज्ञा सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ''जहां वे जीतते हैं वहां मशीनें (ईवीएम) उनके लिए ठीक हैं, और जब वे हारते हैं तो वे मशीनों को दोष देते हैं. उनके आरोप निराधार हैं.'' भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि राजनीतिक हिंसा कांग्रेस की संस्कृति है.
हमले और हिंसा कांग्रेस की संस्कृति: सांसद साधवी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''हमले और हिंसा की योजना बनाना और फिर उन्हें भुनाना कांग्रेस की संस्कृति है. भाजपा कभी भी हिंसा में विश्वास नहीं रखती. कांग्रेस का काम में लोगों को लड़ाओ और उनसे वोट लो. कांग्रेस को लगता है कि अगर हमने झगड़े नहीं करवाए तो शायद हम जीत नहीं पाएंगे.'' कांग्रेस ने कभी जनता के बारे में नहीं सोचा, कभी देश और समाज के भविष्य के बारे में नहीं सोचा. लोग पीएम मोदी की सरकार आने के बाद हुए बदलावों को देख सकते हैं.''