मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने घर पर लगवाई वैक्सीन, कांग्रेस का तंज- पीएम मोदी, सीएम शिवराज से बड़ी हो गईं साध्वी

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने अपने बंगले पर वैक्सीन का डोज लगवाया. सांसद के वैक्सीनेशन का वीडियो अपलोड करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने प्रज्ञा ठाकुर पर हमला बोला है. नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने अस्पताल जाकर वैक्सीन लगवाई तो सांसद ने बंगले पर वैक्सीन क्यों लगवाई.

Narendra Saluja and Sadhvi Pragya
नरेंद्र सलूजा और साध्वी प्रज्ञा

By

Published : Jul 14, 2021, 10:32 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 12:36 PM IST

भोपाल।बुधवार को सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को डॉक्टरों की टीम ने जाकर उनके बंगले पर वैक्सीन लगाई. प्रज्ञा ठाकुर को उनके घर पर वैक्सीन लगाए जाने के वीडियो के साथ कांग्रेस ने सवाल उठाया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित सभी भाजपा नेताओं ने अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवाई है, तो फिर सांसद को यह छूट क्यों? सांसद को किस आधार पर घर जाकर वैक्सीन लगाई गई.

सोशल मीडिया पर जारी हुआ था सांसद के वैक्सीनेशन का वीडियो

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर सांसद प्रज्ञा ठाकुर को घेरा है. नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट में सांसद द्वारा बंगले पर वैक्सीन लगाए जाने का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 'अभी कुछ दिन पूर्व ही बास्केट बॉल खेल रही और ढोल की थाप पर नृत्य कर रही हमारी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने आज घर टीम बुलाकर वैक्सीन का डोज लगवाया. मोदी जी से लेकर शिवराज जी और तमाम भाजपा नेता अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवा कर आए, लेकिन हमारी सांसद जी को यह छूट क्यों और किस आधार पर?'

AIIMS डायरेक्टर और प्रज्ञा सिंह ठाकुर आमने सामने, डॉक्टर सरमन सिंह का पलटवार, बोले मुझे हटाने की साजिश रची जा रही है

स्वास्थ्य पर शोध कराने की भी की थी मांग

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने प्रज्ञा ठाकुर के स्वास्थ्य पर शोध कराने की मांग भी की थी. सलूजा ने कहा था कि भोपाल सांसद कभी थिरकती हुई नजर आती हैं, तो कभी बास्केटबाल खेलते हुए. लेकिन जब उनकी कोर्ट में पेशी होती है तो उनकी तबियत खराब हो जाती है.

मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी है साध्वी प्रज्ञा

प्रज्ञा ठाकुर 2008 में हुए मालेगांव ब्लास्ट के मामले में आरोपी हैं. 2008 में मालेगांव में एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल में विस्फोट हुआ था. इस मामले में प्रज्ञा ठाकुर 9 साल जेल में रही और अभी जमानत पर बाहर हैं.

Last Updated : Jul 15, 2021, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details