मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

The Kerala Story: रामेश्वर शर्मा और साध्वी प्रज्ञा ने देखी फिल्म, बोलीं- कांग्रेस ने हमेशा विद्रोहियों का दिया साथ - विधायक रामेश्वर शर्मा ने फिल्म देखने की अपील की

धर्म परिवर्तन और लव जिहाद पर आधारित फिल्म 'द केरल स्टोरी' को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इस फिल्म को देखने तमाम दिग्गज नेता भी पहुंच रहे हैं. भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर और विधायक रामेश्वर शर्मा फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर सीएम का धन्यवाद देते हुए लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की.

Pragya Thakur watch the kerala story
सांसद प्रज्ञा ठाकुर देखी द केरल स्टोरी

By

Published : May 7, 2023, 6:00 PM IST

सांसद प्रज्ञा ठाकुर देखी द केरल स्टोरी

भोपाल।सांसद प्रज्ञा ठाकुर 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखने टॉकीज पहुंची. विधायक रामेश्वर शर्मा भी बड़ी संख्या में बहनों साथ फिल्म देखने पहुंचे. केरल में लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने जैसी घटनाओं पर आधारित फिल्म 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखने के बाद भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि इस फिल्म में सभी घिनौने षड्यंत्र दिखाए गए हैं, जो इन दिनों षड्यंत्र के रूप में हो रहे हैं. वहीं रामेश्वर ने कहा कि सत्य घटना पर आधारित यह फ़िल्म इस्लामिक कट्टरवाद एवं जिहाद के घिनौने चेहरे को प्रदर्शित कर रही है.

देश में हो रहा घिनौना षड्यंत्र: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि 'द केरल स्टोरी' में वास्तव में यथार्थ दिखाया गया है. आज के समय में जितने भी षड्यंत्र हो सकते है उसमें जो घिनौना षड्यंत्र है वो द केरल स्टोरी में बताए गए हैं. मध्य प्रदेश सरकार को बधाई जिन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री किया है. सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है, जिसे जनता आराम से मूवी देखें, समझे और लड़कियां सुरक्षित रहें. प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विद्रोहियों का साथ दिया है. वो अपनी कुसंस्कृति का निर्वहन करती रहती है जो गलत है वो बीजेपी के शासन में उजागर होंगे, जनता सब समझ गई है. समाज विरुद्ध जो भी चक्र रचे जाते है, जानता कांग्रेस को भारत से समाप्त करेगी.

विधायक रामेश्वर शर्मा देखा द केरल स्टोरी
  1. फिल्म 'द केरल स्‍टोरी' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री, CM शिवराज बोले- पैरेंट्स अपने बच्चों को दिखाएं
  2. MP में टैक्स फ्री हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी', सीएम शिवराज बोले आतंक, लव-जिहाद के षड्यंत्र का डिजायन समझें लोग

कांग्रेस करती है ढोंग: विधायक रामेश्वर शर्मा भी बड़ी संख्या में बहनो के साथ द केरल स्टोरी देखने पहुंचे. मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री किए जाने के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा ने मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया. रामेश्वर ने कहा कि सत्य घटना पर आधारित यह फ़िल्म इस्लामिक कट्टरवाद एवं जिहाद के घिनौने चेहरे को प्रदर्शित कर रही है. रामेश्वर ने कांग्रेस को चैलेंज करते हुए कहा कि, कांग्रेस जो कभी कभी हिंदू बनने का ढोंग करती है. वह अपने अपने शासित प्रदेशों में इस फ़िल्म को टैक्स फ़्री करे और इस्लामिक कट्टरवाद का खुलासा होने दें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details