भोपाल। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की अचानक तबीयत बिगड़ी गई है. सांसद प्रज्ञा ठाकुर एयर एंबुलेंस से मुम्बई के लिए ले जाया गया. प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई एयरलिफ्ट किया गया है. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.बता दें कुछ दिन पहले ही वे दिल्ली एम्स से इलाज कराकर लौटी थीं.
भोपाल सांसद को मुंबई किया एयर लिफ्ट
भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते स्टेट प्लेन से मुंबई एयरलिफ्ट किया गया था. सांसद मुंबई पहुंच गई हैं, जहां पर उन्हें इलाज के लिए कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें इसके पहले भी साध्वी दिल्ली के एम्स में इलाज कराकर लौटी थीं. उसके बाद से लगातार बैठकों में शामिल हो रहीं थीं, आज भी जिला पंचायत में होने वाली शिक्षा समिति की बैठक में भोपाल सांसद को शामिल होना था. लेकिन अचानक तबीयत खराब होने की वजह से वे बैठक में शामिल नहीं हो पाईं.