भोपाल। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कॉल कर अज्ञात शख्स ने धमकी दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी राम मंदिर भूमिपूजन समेत कई मुद्दों पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयानों से नाराज होकर धमकी दी है.
भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अज्ञात नंबर से फोन कर दी गई धमकी - राम मंदिर भूमिपूजन
भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अज्ञात शख्स ने धमकी दी है. बताया जा रहा है कि उसने बीजेपी के कई नेताओं के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है.
सूत्रों के मुताबिक धमकी देने वाले ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के अलावा भाजपा के कई बड़े नेताओं के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. फिलहाल भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल के कमला नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने फोन पर धमकी देने वाले आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पहले भी धमकियां मिल चुकी है. यहां तक कि उनके घर लिफाफा भी पोस्ट किया गया था, जिसमें संदिग्ध सफेद पाउडर और चिट्ठी मिली थी. चिट्ठी में साध्वी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. पिछले दिनों साध्वी ने बयान दिया था कि हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करने से कोरोना खत्म हो जाएगा. जिसके बाद उन्हें कॉल कर धमकी दी गई है.