मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: जिला अध्यक्षों की निष्क्रियता और बागियों ने बढ़ाया भाजपा का टेंशन, सतना में 6 मंडल अध्यक्षों हटाए गए - जिला अध्यक्षों की निष्क्रियता ने बढ़ाया टेंशन

मध्य प्रदेश में बूथ विस्तारक अभियान और पार्टी के कार्यक्रमों में रुचि नहीं लेने वाले बीजेपी के मंडल अध्यक्षों को हटाने के लिए पार्टी ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत सतना जिले से की गई है. इसके अलावा दर्जन भर जिला अध्यक्षों के काम में सुधार नहीं आ पाने से ऐसे जिलाध्यक्षों को बदलने पर भी पार्टी चिंतन कर रही है.

bjp is troubled by rebels in mp
बागियों ने बढ़ाया भाजपा का टेंशन

By

Published : May 5, 2023, 10:55 AM IST

Updated : May 5, 2023, 11:57 AM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

भोपाल।बीजेपी के जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और बूथ विस्तारीकरण अभियान के जिला प्रभारियों की समीक्षा बैठक में एक हफ्ते पहले यह बात सामने आई थी कि कई जिलों में मंडल अध्यक्षों ने विस्तारीकरण अभियान में रुचि नहीं ली है, जिससे काम प्रभावित हुआ है. इसके साथ ही कुछ जिलों में जिला अध्यक्ष भी काम को लेकर गंभीर नहीं पाए गए, जिसके बाद प्रदेश संगठन ने साफ कहा था कि ऐसे पदाधिकारियों को बदला जाएगा और काम करने वालों को मौका दिया जाएगा.
इसी सिलसिले में सतना जिले के 6 मंडल अध्यक्षों को हटाकर नए मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही अन्य जिलों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जा रही है. दूसरी ओर पार्टी में असंतुष्ट और नाराज नेताओं को मनाने के लिए भी कवायद की जा रही है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि ''इस तरह की कवायद होती रहती है.''

दीपक जोशी ने दिया भाजपा को झटका: पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा है कि ''वे इस बार चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए उन्होंने पार्टी को अवगत करा दिया है. पार्टी उन्हें पुरानी जगह से टिकट दे या कोई नई जगह तय करे.'' वहीं, दीपक जोशी ने भी बीजेपी का दामन छोड़ दिया है, उन्हें पार्टी के वरिष्ठ और दीपक जोशी के पिता के दोस्त भी मानने में असफल रहे हैं.

विंध्य प्रदेश की मांग भी बीजेपी पर पड़ रही भारी:इस वक्त बीजेपी बूथ विस्तार के साथ खुद को मजबूत करने में जुटी है, लेकिन पार्टी को मालवा और विंध्य प्रदेश के नेता सता रहे हैं. मालवा से पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी बीजेपी से खफा हैं तो वहीं, मालवा से आने वाले भैरों सिंह शेखावत टी पार्टी से नाराज हैं. विंध्य में बीजेपी इस बार उनके तमाम नेताओं को मैदान में उतारकर सभाएं करा चुकी है, जिसमें पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, जेपी नड्डा शामिल रहे. बीजेपी के बागी विधायक नारायण त्रिपाठी ने विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर पार्टी की मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. नारायण त्रिपाठी लगातार विंध्य के लोगों को विंध्य प्रदेश की मांग पर एकजुट करने में जुटे हैं.

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

भाजपा अध्यक्ष बोले-कोई नाराज नहीं: इन सब घटनाक्रम को देखते हुए भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का मानना है कि ''हमारी पार्टी में कोई नाराज नहीं है, यदि कोई है तो उसे मना लिया जाता है.''

Last Updated : May 5, 2023, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details