भोपाल।बीजेपी के जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और बूथ विस्तारीकरण अभियान के जिला प्रभारियों की समीक्षा बैठक में एक हफ्ते पहले यह बात सामने आई थी कि कई जिलों में मंडल अध्यक्षों ने विस्तारीकरण अभियान में रुचि नहीं ली है, जिससे काम प्रभावित हुआ है. इसके साथ ही कुछ जिलों में जिला अध्यक्ष भी काम को लेकर गंभीर नहीं पाए गए, जिसके बाद प्रदेश संगठन ने साफ कहा था कि ऐसे पदाधिकारियों को बदला जाएगा और काम करने वालों को मौका दिया जाएगा.
इसी सिलसिले में सतना जिले के 6 मंडल अध्यक्षों को हटाकर नए मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही अन्य जिलों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जा रही है. दूसरी ओर पार्टी में असंतुष्ट और नाराज नेताओं को मनाने के लिए भी कवायद की जा रही है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि ''इस तरह की कवायद होती रहती है.''
दीपक जोशी ने दिया भाजपा को झटका: पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा है कि ''वे इस बार चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए उन्होंने पार्टी को अवगत करा दिया है. पार्टी उन्हें पुरानी जगह से टिकट दे या कोई नई जगह तय करे.'' वहीं, दीपक जोशी ने भी बीजेपी का दामन छोड़ दिया है, उन्हें पार्टी के वरिष्ठ और दीपक जोशी के पिता के दोस्त भी मानने में असफल रहे हैं.