भोपाल।मध्य प्रदेश में मंत्रियों को विभागों का आवंटन होने के बाद कार्यभार संभालने का सिलसिला जारी है. प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने सोमवार को मंत्रालय में विधिवत पूजा अर्चना के बाद अपना पदभार संभाला लिया. इस बीच उन्होंने मंत्रालय में विभाग की समीक्षा बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि ''आज ग्रामीण विकास विभाग की पहली समीक्षा बैठक हुई है. केंद्र और राज्य की सभी योजनाओं में प्रदेश ने अदभुत काम किया है.''
प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाअभियान होगा शुरु: पटेल ने कहा कि ''समीक्षा बैठक में तय किया गया है कि मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाअभियान चलाया जाएगा. आभियान के तहत प्रदेश के आदिवासियों को पीएम आवास की तर्ज पर मकान दिए जायेंगे. मकान में 1 की जगह 2 लाख रुपये, शौचालय और मनरेगा के तहत मजदूरी की राशि अलग से मिलेगी.'' मंत्री पटेल ने बताया कि ''बैठक के बाद विभाग का 100 दिन का रोड मैप तैयार किया जा रहा है. श्रम मंत्रालय में लेबर मैनेजमेंट केस पोर्टल पर सभी लंबित प्रकरण दर्ज होने के 100 दिन बाद सभी कैस पोर्टल पर ही दर्ज होंगे. श्रम मंत्रालय में जल्द लंबित पदों पर भर्तियां करेंगे. वही मजदूरों को कौशल प्रशिक्षण केंद्र के जरिए ट्रेनिंग देकर गति बढ़ाने का काम किया जाएगा.''