भोपाल।मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना में लगातार फॉर्म भरे जा रहे हैं. ऐसे में कई जगह सर्वर डाउन की शिकायतें भी सामने आ रही हैं. जिसको देखते हुए भोपाल के नए कलेक्टर आशीष सिंह तुरंत ही निरीक्षण के लिए पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान आशीष ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और यहां मौजूद महिलाओं से बातचीत भी की. इस दौरान स्थानीय विधायक कृष्णा गौर, नगर निगम आयुक्त कोलसानी और अपार आयुक्त केरकट्टा भी मौजूद रहे.
30 अप्रैल तक भरे जाना है फॉर्म:दरअसल शिवराज सरकार की महिलाओं के हित में शुरू की गई लाडली बहना योजना के फॉर्म इन दिनों भरे जा रहे हैं. 30 अप्रैल तक यह फॉर्म भरे जाने हैं. जिसके बाद इन फॉर्म पर दावे आपत्तियां मांगी जाएगी. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आशीष सिंह सबसे पहले विश्वकर्मा मंदिर स्थित बागसेवनिया क्षेत्र में पहुंचे, उनके साथ में स्थानीय विधायक कृष्णा गौर भी मौजूद रहीं. कलेक्टर ने ई केवाईसी सेंटर का निरीक्षण किया. जिसके बाद कलेक्टर का दल गौतम नगर क्षेत्र के सेंटर पहुंचा और यहां अपग्रेडेशन केंद्र का निरीक्षण किया.