महाराणा के वंशज से जताया आभार भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 मई को महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश का ऐलान किया है. सीएम के इस ऐलान का मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने आभार जताया है. उन्होंने वीडियो जारी कर रहा है कि इसके लिए संपूर्ण मेवाड़ अभिभूत है. मैं अपने परिवार की ओर से आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. विक्रम संवत के अनुसार 22 मई को उत्साह और उमंग के साथ महाराणा प्रताप जयंती को मनाया जाएगा.
पद्मावती के स्मारक को लेकर भी धन्यवाद दिया:डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा भोपाल के मनवाभान टेकरी पर रानी पद्मावती का स्मारक बनवाए जाने का भी सरकार का आभार जताया है. डॉ. लक्ष्यराज ने कहा कि यह केवल हमारी संस्कृति के प्रति जागरूक करने का काम नहीं है, बल्कि यह कार्य वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के दिखाए मार्ग पर चलने पर भी बल भी देता है.
राज्य सरकार कर रही कार्यक्रम:उधर राज्य सरकार महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर 22 मई को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम करने जा रही है. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक दिन पहले सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया और संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था. कार्यक्रम में प्रदेश भर से राजपूत समाज को बुलाया गया है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले किए जा रहे राजपूत समाज के इस कार्यक्रम से सरकार राजपूत समाज को साधने में जुटी है.
करणी सेना ने किया था प्रदर्शन:गौरतलब है कि 4 माह पहले भोपाल में करणी सेना ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. करीब 3 दिन चले इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग एकजुट हुए थे. बाद में सहकारिता मंत्री ने आंदोलन को खत्म कराया था. सरकार ने 22 मांगों में से 18 मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया था और इसके लिए 3 अफसरों की कमेटी बनाई गई थी.