भोपाल। मध्यप्रदेश में निवेशकों को लाने और बड़े स्तर पर निवेश कराने के लिए जनवरी में इंदौर में इंवेस्टर समिट कार्यक्रम होगा, जिसकी तैयारियों में सरकार जोर-शोर से जुटी हुई है. इसको लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने दिल्ली और पुणे जाकर उद्योगपतियों और विदेशी राजदूतों से मुलाकात की थी. निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए लाने और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री की प्रस्तावित विदेश यात्रा का कार्यक्रम निरस्त हो गया है. मुख्यमंत्री इस माह यूएसए और यूके के दौरे पर जाने वाले थे, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री विदेश के स्थान पर देश के ही बड़े शहरों में जाकर उद्योगपतियों से मिलेंगे.
विदेशी दूतावास के जरिए प्रयास:मध्यप्रदेश में मौजूदा समय में अमेरिका, जापान, चीन, ब्रिटेन, कनाड़ा सहित कई देशों की कंपनियां काम कर रही हैं. सरकार की कोशिश है कि इन देशों की मौजूदा कंपनियों को विस्तार कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. इसके अलावा इन कंपनियों के उदाहरण प्रस्तुत कर इन देशों की दूसरी कंपनियों को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों दिल्ली में विभिन्न देशों के राजदूतों से मुलाकात की थी और उनसे कंपनियों को निवेश कराने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया था. हालांकि विदेशी निवेशकों को बुलाने मुख्यमंत्री की यूएसए और यूके की यात्रा भी प्रस्तावित थी, लेकिन बताया जा रहा है कि फिलहाल इसे निरस्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पहले जुलाई में दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन स्थानीय चुनाव के चलते यह टल गया था.