भोपाल।एमपी के वाणिज्यिक कर विभाग ने जीएसटी राजस्व संग्रहण का नया रिकॉर्ड बनाया है. वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा माह दिसंबर 2023 में 3304 करोड़ रु जीएसटी राजस्व प्राप्त किया गया है. यह राशि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के उपरांत किसी भी माह में प्राप्त सर्वाधिक राजस्व है. उप मुख्यमंत्री और वाणिज्यिक कर विभाग के मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि हेतु प्रदेश के कर्मठ करदाता, कर सलाहकार, चार्टर्ड एकाउंटेंटस एवं विभागीय अधिकारी बधाई के पात्र हैं.
कितना हुआ कलेक्शन: केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए जीएसटी संग्रहण आंकड़ों के बाद मध्य प्रदेश द्वारा एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की गई. एक और जहां केंद्र सरकार के जीएसटी संग्रहण में 11% की वृद्धि हुई तो वहीं एमपी ने इस बार नया रिकॉर्ड बनाया है. वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा माह दिसंबर 2023 में 3304 करोड़ रु जीएसटी राजस्व प्राप्त किया गया है. यह राशि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के उपरांत किसी भी माह में प्राप्त सर्वाधिक राजस्व है.
कलेक्शन में 11% की बढ़ोत्तरी: आपको बता दें मध्य प्रदेश ने दिसंबर 2022 के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन में 11% की बढ़ोत्तरी की है. पिछले साल दिसंबर माह में जहां प्रदेश का कुल जीएसटी संग्रहण 3079 करोड़ रुपए रहा तो वहीं इस वर्ष दिसंबर माह में यह बढ़कर 3304 करोड़ हो गया है.