भोपाल। मध्यप्रदेश में 16 वीं विधानसभा के पहले सत्र के दौरान विधायकों के साथ सिर्फ उनके परिजनों को ही आने की अनुमति मिलेगी. दिल्ली संसद में हुई घटना को देखते हुए मध्यप्रदेश विधानसभा में सुरक्षा के कई कदम उठाए जा रहे हैं. सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में इस बार बाहरी व्यक्तियों को प्रदेश नहीं मिलेगा. विधानसभा में आने वाले विधायकों के परिजनों को भी कड़ी चैकिंग व्यवस्था से गुजरना होगा. मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी.
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक:22 साल पहले हुए संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन संसद भवन में युवाओं द्वारा दर्शक दीर्घा से कूदने और स्प्रे से धुंआ फैलाने की घटना के बाद मध्यप्रदेश में सोमवार से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र को लेकर भी सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए जा रहे हैं. सत्र 18 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलेगा. दिल्ली की घटना को देखते हुए विधानसभा भवन में सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी सहित तमाम पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया है.
विधानसभा की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था:इस बार विधानसभा की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. सबसे पहले विधानसभा के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. विधानसभा में विधायकों और आम लोगों के आने-जाने के लिए अलग-अलग गेट रहेंगे. इन गेट पर लोगों को एंट्री देने से पहले उनके पास के अलावा पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड या अन्य दस्तावेज पहचान के लिए देखे जाएंगे. पहचान पुख्ता करने के बाद ही उन्हें परिसर में एंट्री दी जाएगी. इसके बाद विधानसभा भवन में दाखिल होने के पहले भी एक बार फिर उनके दस्तावेज की जांच के अलावा बॉडी स्केन किया जाएगा.