मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal के IHM HOD पर असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला - Bhopal molestation allegation

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने आईएचएम कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ छेड़छाड़ करने वाले HOD के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है. असिस्टेंट प्रोफेसर  का आरोप है कि, HOD उसके साथ 2 बार छेड़छाड़ कर चुके हैं. जिसके बाद उसने यह शिकायत दर्ज कराई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 27, 2022, 8:54 PM IST

भोपाल। जिलेके हबीबगंज पुलिस ने आईएचएम कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने कॉलेज के HOD पर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. असिस्टेंट प्रोफेसर का आरोप है कि, HOD उनके साथ 2 बार छेड़छाड़ कर चुके हैं. कॉलेज में अपने साथी कर्मचारियों से HOD का रिकॉर्ड निकलाने पर पता चला कि, वह इस तरह की हरकतें करते ही है लेकिन उनके अंडर में काम करना है तो कुछ तो बर्दाश्त करना ही पड़ेगा.

HOD की हरकत से असिस्टेंट प्रोफेसर परेशान:राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने बताया कि, असिस्टेंट प्रोफेसर ने शिकायत में बताया कि, उनकी नियुक्ति वर्ष 2019 में आईएचएम कॉलेज में हुई थी. फरवरी 2020 के शुरुआती सप्ताह में वह कॉलेज के कॉरीडोर में खड़ी थी. तब HOD प्रदीप कुमार मोदी ने उनका हाथ पकड़कर उसे साइड में किया था. यह प्रोफेसर को बुरा लगा. ऐसी ही घटना उनके साथ एक बार और कॉरीडोर में हुई तो उन्होंने कॉलेज के अन्य स्टाफ को घटना की जानकारी दी. स्टाफ ने उन्हें कहा कि HOD इस तरह की हरकत तो करते ही है. उनके अंडर में नौकरी करनी है तो यह सहन करना ही पड़ेगा.

एक्शन में इंदौर पुलिस! युवतियों को प्राइवेट पार्ट्स दिखाकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

पुलिस ने शुरू की जांच:कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि, लॉकडाउन में कॉलेज बंद हो गया था. जब कॉलेज खुला और ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई तो कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज पहुंची थी. इस दौरान HOD प्रदीप कुमार मोदी ने दौबारा कॉरीडोर में उनके साथ हरकत की. उन्होंने बेडटच करते हुए कहा कि, तुम्हारी साड़ी सुंदर लग रही है, कहां से खरीदी हो. असिस्टेंट प्रोफेसर इसके बाद से ही डिप्रेशन में रहने लगी थी. वह कॉलेज भी नहीं जा रही थी. घटना की जानकारी उन्होंने अपने पिता को दी थी. इसके बाद हबीबगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details