भोपाल। जिलेके हबीबगंज पुलिस ने आईएचएम कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर ने कॉलेज के HOD पर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. असिस्टेंट प्रोफेसर का आरोप है कि, HOD उनके साथ 2 बार छेड़छाड़ कर चुके हैं. कॉलेज में अपने साथी कर्मचारियों से HOD का रिकॉर्ड निकलाने पर पता चला कि, वह इस तरह की हरकतें करते ही है लेकिन उनके अंडर में काम करना है तो कुछ तो बर्दाश्त करना ही पड़ेगा.
HOD की हरकत से असिस्टेंट प्रोफेसर परेशान:राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने बताया कि, असिस्टेंट प्रोफेसर ने शिकायत में बताया कि, उनकी नियुक्ति वर्ष 2019 में आईएचएम कॉलेज में हुई थी. फरवरी 2020 के शुरुआती सप्ताह में वह कॉलेज के कॉरीडोर में खड़ी थी. तब HOD प्रदीप कुमार मोदी ने उनका हाथ पकड़कर उसे साइड में किया था. यह प्रोफेसर को बुरा लगा. ऐसी ही घटना उनके साथ एक बार और कॉरीडोर में हुई तो उन्होंने कॉलेज के अन्य स्टाफ को घटना की जानकारी दी. स्टाफ ने उन्हें कहा कि HOD इस तरह की हरकत तो करते ही है. उनके अंडर में नौकरी करनी है तो यह सहन करना ही पड़ेगा.