भोपाल। भोपाल में पिछले 8 अगस्त 2022 को रायसेन निवासी एक महिला ने मिर्ची बाबा के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. महिला की शिकायत पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर पुलिस की सहायता से मिर्ची बाबा की गिरफ्तारी की थी. अब इस मामले में महिला थाना ने अदालत में चालान पेश कर दिया है. चार्जशीट में 414 पेज में तो केवल फोन की कॉल डिटेल हैं. बाबा ने अपने बयान में कहा था कि महिला जिस दिन की घटना बता रही है, वह उस दिन भोपाल में नहीं थे, जबकि कॉल डिटेल में बाबा के फोन की लोकेशन भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी की है. महिला के फोन की लोकेशन भी यहीं की मिली है. पुलिस ने पीड़िता के पति के बयान भी चालान में शामिल किए हैं.
कौन हैं मिर्ची बाबा : बाबा का असली नाम बाबा वैराज्ञानंद महाराज है जो मिर्ची बाबा के नाम से जाने जाते हैं. बाबा वैराज्ञानंद महाराज को नागा साधु का दर्जा हासिल है जो दुनियादारी से ताल्लुक नहीं रखते. मगर उनकी अक्कर चर्चा राजनीतिक बयानबाजियों और साथ ही राजनीतिक गलियारों में बड़े बड़े लोगों के साथ उठने बैठने से हुई. मिर्ची बाबा निरंजनी आखाड़ा के महामंडलेश्वर थे जिन्हे उनकी हरकतों के चलते आखाड़ा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्हे कमलनाथ की सरकार के दौरान मंत्री का दर्जा हासिल था और सुविधाएं भी मिली.