मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mirchi Baba Rape Case : जेल में बंद मिर्ची बाबा की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट में पेश चार्जशीट में मोबाइल फोन की लोकेशन भोपाल

अपने बयानों से सरकार को घेरने वाले और रेप के मामले में सेंट्रल जेल भोपाल में बंद वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में चार्जशीट पेश कर दी है. 566 पेज की चार्ज शीट में 21 लोगों की गवाही फॉरेंसिक रिपोर्ट, भभूत, साबूदाना की गोली की बरामदगी के अलावा कॉल डिटेल को भी शामिल किया गया है. (Mirchi Baba rape case) (Chargesheet submit in court) (Incident day mobile location Bhopal) (Bhopal central Mirchi baba)

Mirchi Baba Rape Case
जेल में बंद मिर्ची बाबा की मुश्किलें बढ़ीं

By

Published : Nov 5, 2022, 11:55 AM IST

भोपाल। भोपाल में पिछले 8 अगस्त 2022 को रायसेन निवासी एक महिला ने मिर्ची बाबा के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. महिला की शिकायत पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर पुलिस की सहायता से मिर्ची बाबा की गिरफ्तारी की थी. अब इस मामले में महिला थाना ने अदालत में चालान पेश कर दिया है. चार्जशीट में 414 पेज में तो केवल फोन की कॉल डिटेल हैं. बाबा ने अपने बयान में कहा था कि महिला जिस दिन की घटना बता रही है, वह उस दिन भोपाल में नहीं थे, जबकि कॉल डिटेल में बाबा के फोन की लोकेशन भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी की है. महिला के फोन की लोकेशन भी यहीं की मिली है. पुलिस ने पीड़िता के पति के बयान भी चालान में शामिल किए हैं.

कौन हैं मिर्ची बाबा : बाबा का असली नाम बाबा वैराज्ञानंद महाराज है जो मिर्ची बाबा के नाम से जाने जाते हैं. बाबा वैराज्ञानंद महाराज को नागा साधु का दर्जा हासिल है जो दुनियादारी से ताल्लुक नहीं रखते. मगर उनकी अक्कर चर्चा राजनीतिक बयानबाजियों और साथ ही राजनीतिक गलियारों में बड़े बड़े लोगों के साथ उठने बैठने से हुई. मिर्ची बाबा निरंजनी आखाड़ा के महामंडलेश्वर थे जिन्हे उनकी हरकतों के चलते आखाड़ा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्हे कमलनाथ की सरकार के दौरान मंत्री का दर्जा हासिल था और सुविधाएं भी मिली.

MP Mirchi Baba Arrest: पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में मिर्ची बाबा को ग्वालियर के होटल से किया गिरफ्तार, महिला को बच्चे का सुख देने का था वादा

कैसे पड़ा मिर्ची बाबा नाम:उन्होने साल 2019 में लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह के लिए कैंपेन किया और तब चर्चाओं में आए. महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह की हार पर जिंदा समाधी लेने का ऐलान किया था. उन्होने बहुत बड़ा और 5 कुंतल मिर्ची से दिग्विजय सिंह की प्रज्ञा ठाकुर पर जीत के लिए महायज्ञ किया. तब से लोगों के बीच मिर्ची बाबा के नाम से मशहूर हो गए. हालांकि दिग्विजय की हार पर नाटक नौटंकी भी खूब हुई. (Mirchi Baba rape case) (Chargesheet submit in court) (Incident day mobile location Bhopal) ( Bhopal central Mirchi baba)

ABOUT THE AUTHOR

...view details