भोपाल।गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में अपनी मां के साथ रहने वाली नाबालिग ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया कि उसकी मां और पिता का तलाक हो चुका है. अभी वह भोपाल में अपनी मां के साथ रह रही है. उसकी मां एक अस्पताल में काम करती है. कुछ समय पहले उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हो गई थी. जब वह उसके साथ चैट करने लगी तो मालूम पड़ा कि वह उसी के क्षेत्र का रहने वाला है. इसके बाद युवक ने उससे मिलना जुलना शुरू कर दिया.
घर में घुसकर जबरन बनाए संबंध :इसी बीच 12 सितंबर को जब उसकी मां नाइट ड्यूटी पर गई थी तो युवक उसके घर आ गया. इस दौरान उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. नाबालिक ने जब इस बात पर आपत्ति दर्ज कराई तो अगले दिन युवक के कुछ दोस्त भी उसके साथ उसके घर पर आए. उनके साथ एक युवती भी थी. जिसने उसको समझाया कि आजकल यह सब सामान्य बात है और दोस्तों के बीच में यह सब होता रहता है. इसके बाद युवक ने नाबालिग के साथ 15 सितंबर और 18 सितंबर को फिर से शारीरिक संबंध बनाए.