मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Minor Rape: सोशल मीडिया पर दोस्त बने युवक ने नाबालिग का किया शारीरिक शोषण, 4 लोगों के खिलाफ FIR

भोपाल में इंस्टाग्राम के माध्यम से नाबालिग की दोस्ती एक युवक से हो गई. दोनों बातें करने लगे. इसके बाद युवक और उसके दोस्त जिसमें युवती भी शामिल है, उन्होंने नाबालिग पर दबाव बनाकर युवक से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनवा दिए. इसके बाद वह युवक लगातार नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर युवक सहित तीन लोगों को आरोपी बनाया है.

Bhopal Minor Rape
युवक ने नाबालिग का किया शारीरिक शोषण

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 5:07 PM IST

भोपाल।गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में अपनी मां के साथ रहने वाली नाबालिग ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया कि उसकी मां और पिता का तलाक हो चुका है. अभी वह भोपाल में अपनी मां के साथ रह रही है. उसकी मां एक अस्पताल में काम करती है. कुछ समय पहले उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हो गई थी. जब वह उसके साथ चैट करने लगी तो मालूम पड़ा कि वह उसी के क्षेत्र का रहने वाला है. इसके बाद युवक ने उससे मिलना जुलना शुरू कर दिया.

घर में घुसकर जबरन बनाए संबंध :इसी बीच 12 सितंबर को जब उसकी मां नाइट ड्यूटी पर गई थी तो युवक उसके घर आ गया. इस दौरान उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. नाबालिक ने जब इस बात पर आपत्ति दर्ज कराई तो अगले दिन युवक के कुछ दोस्त भी उसके साथ उसके घर पर आए. उनके साथ एक युवती भी थी. जिसने उसको समझाया कि आजकल यह सब सामान्य बात है और दोस्तों के बीच में यह सब होता रहता है. इसके बाद युवक ने नाबालिग के साथ 15 सितंबर और 18 सितंबर को फिर से शारीरिक संबंध बनाए.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपियों की तलाश में पुलिस :19 सितंबर की रात भी युवक नाबालिग के घर में घुसने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान पास में रहने वाले नाबालिग के मामा ने युवक को देख लिया. इसके बाद उसने इस सारी बात को अपनी बहन को बताई. जब नाबालिग की मां ने उससे पूछताछ की तो उसने 12 सितंबर से लेकर अभी तक घटित हुई पूरी घटना के बारे में बताया. अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त जोन 2 महावीर सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details