भोपाल।पति की शर्मनाक हरकत से गुस्साई पत्नी खुद नाबालिग बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची. अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने नाबालिग के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि प्रदेश में पुलिस के कई प्रयासों के बाद भी नाबालिगों के साथ होने वाले अपराध थम नहीं रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में घटित हुआ है. Bhopal father rape minor daughter
खेत में मजदूरी करता है आरोपी :थाना प्रभारी खजूरी सड़क नीरज वर्मा ने बताया की गांवव शाईस्ता खेड़ी में घनश्याम त्यागी के खेत पर काम करने के लिए लगभग एक साल से ज्यादा समय से एक परिवार मंडीदीप से आया. परिवार में पति-पत्नी और तीन बच्चे वहीं खेत मे टपरा बना कर रह रहे हैं. ये लोग खेती का काम करते हैं. मजदूरी करने वाले व्यक्ति उम्र लगभग 36 साल शराब पीने का आदी है. वह अपनी ही 13 साल की नाबालिग बेटी के साथ पिछले कई दिनों से डरा धमकाकर कर उसके साथ रात के समय में दुष्कर्म कर रहा था. Bhopal father rape minor daughter