मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेहद शर्मनाक! पिता ही कर रहा था नाबालिग बेटी का शारीरिक शोषण, पत्नी ने पकड़ा रंगेहाथ - Rape case in MP

राजधानी भोपाल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ही अपनी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था. इसका खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग की मां की नींद अचानक खुल गई और उसने अपने ही पति को अपनी बच्ची के साथ हैवानियत करते हुए अपनी आंखों से देख लिया. Bhopal father rape minor daughter

Shameful father physically abusing minor daughter
पिता ही कर रहा था नाबालिग बेटी का शारीरिक शोषण

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 4:29 PM IST

भोपाल।पति की शर्मनाक हरकत से गुस्साई पत्नी खुद नाबालिग बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची. अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने नाबालिग के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि प्रदेश में पुलिस के कई प्रयासों के बाद भी नाबालिगों के साथ होने वाले अपराध थम नहीं रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में घटित हुआ है. Bhopal father rape minor daughter

खेत में मजदूरी करता है आरोपी :थाना प्रभारी खजूरी सड़क नीरज वर्मा ने बताया की गांवव शाईस्ता खेड़ी में घनश्याम त्यागी के खेत पर काम करने के लिए लगभग एक साल से ज्यादा समय से एक परिवार मंडीदीप से आया. परिवार में पति-पत्नी और तीन बच्चे वहीं खेत मे टपरा बना कर रह रहे हैं. ये लोग खेती का काम करते हैं. मजदूरी करने वाले व्यक्ति उम्र लगभग 36 साल शराब पीने का आदी है. वह अपनी ही 13 साल की नाबालिग बेटी के साथ पिछले कई दिनों से डरा धमकाकर कर उसके साथ रात के समय में दुष्कर्म कर रहा था. Bhopal father rape minor daughter

ALSO READ:

नाबालिग को दी धमकी :उसने नाबालिग को धमकी दी थी कि यदि उसने मां को या किसी को भी इस बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा, जिसके चलते वह चुप रही. जिसका फ़ायदा उसका पिता उठाने लगा. गुरुवार रात को भी वह लगभग दो बजे के नाबालिग के साथ घटना को अंजाम दे रहा था. उसी समय अचानक उसकी पत्नी की नींद खुल गई. उसने घटना को देख कर काफी नाराजगी व्यक्त की. जिसके बाद उसने महिला के साथ मारपीट कर दी और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. Bhopal father rape minor daughter

ABOUT THE AUTHOR

...view details