भोपाल।राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रविवार को दिन में बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी उसके घर के कुछ दूरी पर रहने वाले नाबालिग ने चॉकलेट का लालच देकर उसे अपने पास बुलाया. नाबालिग बच्ची को अपने घर ले गया. उस वक्त उसके घर में कोई नहीं था. वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. जब बच्ची जोर-जोर से रोने लगी तो वह उसे उसके घर के पास छोड़ कर भाग गया. बच्ची रोते हुए घर पहुंची तो उसकी मां घबरा गई.
बच्ची को रोते देखकर सहमी मां :मां ने बच्ची को रोते देखकर उससे पूछा. इस पर बच्ची ने अपने कपड़ों की ओर इशारा करके घटना के बारे में बताया. मां बच्ची के कपड़ों पर लगे खून को देखकर तत्काल उसे ले कर थाने पहुंची. पुलिस ने तत्काल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच में जुट गई. थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि बच्ची अभी नर्सरी में पढ़ती है. रविवार होने के कारण वह स्कूल नहीं गई थी.सुबह 10 वह अपने घर के सामने खेल रही थी. तभी उसके पास में रहने वाला नाबालिग जोकि इस साल दसवीं में फेल हो गया था और अब कुछ नहीं करता है, अपने घर पर अकेला था. तभी उसने देखा कि बच्ची घर के बाहर खेल रही है.