भोपाल।राजधानी भोपाल में दो बच्चियों के अपहरण के मामले में आरोपी डॉक्टर की पत्नी ने भोपाल पुलिस पर पति के अपहरण करने का आरोप लगाया है. इसी बीच भोपाल पुलिस ने जो जानकारी दिल्ली पुलिस से साझा की थी, उसके आधार पर आरोपियों के पास से मिली बच्ची के परिजन दिल्ली में मिले हैं. भोपाल पुलिस उपायुक्त जोन 3 रियाज इकबाल ने बताया कि भोपाल में बच्चियों के अपहरण करने वाली गैंग की मदद करने के आरोप में भोपाल पुलिस ने हरियाणा के हमीदपुर से क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर अशोक कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
डॉक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया :भोपाल पुलिस के अनुसार इसके अलावा दिल्ली के एक अन्य अस्पताल संचालक डॉक्टर को भी इस मामले में पूछताछ के लिए भोपाल लाया गया है. भोपाल पुलिस के साथ ही भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम भी इस पूरे मामले में जांच कर रही है. भोपाल पुलिस की समस्या उस वक्त बढ़ गई जब हरियाणा के डॉक्टर अशोक कुमार की पत्नी ने इस मामले में हमीदपुर पुलिस को अपने पति के अपहरण की खबर भेज दी. दरसअल, भोपाल पुलिस इस काम के लिए सिविल ड्रेस में पहुंची थी.