भोपाल।बिड़ला मंदिर के पास की बस्ती में नाबालिग लड़की को युवक ने अगवा कर लिया. वह उसे औरंगाबाद लेकर गया, यहां पर उसने शादी का झांसा देते हुए नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाए. कुछ दिनों पहले दोनों जब भोपाल वापस आए तो पुलिस ने नाबालिग को तलाश कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. युवक के खिलाफ अगवा और दुष्कर्म का केस दर्ज किया है.
जानिए पूरी कहानी:अरेरा हिल्स थाने के थाना प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि "थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ नाबालिग लड़की रहती थी. जोकि 9 वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. फिलहाल अपने घर में ही रहकर अपनी मां के साथ काम में हाथ बटाती थी. वह तीन साल से विशाल गोड़े नाम के युवक को जानती थी. करीब डेढ़ साल पहले उनकी दोस्ती हुई. उसके बाद प्यार में बदल गई. इसी दौरान विशाल ने नाबालिग को शादी का झांसा दिया. करीब एक महीन पहले नाबालिग अचानक ही घर से गायब हो गई. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना के बाद से ही आरोपी युवक गायब था. इसलिए परिजनों ने उस पर ही नाबालिग को अगवा करने की शंका जताई थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि नाबालिग और विशाल को भोपाल रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है. परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचकर नाबालिग और युवक को पकड़ लिया."