मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Minor Girl Rape : नाबालिग युवती को काम का झांसा देकर किया रेप, बाद में अपने दोस्त से भी कराया, दोनों गिरफ्तार - बाद में अपने दोस्त से भी कराया

राजधानी में नाबालिग युवती को काम दिलाने का झांसा देकर उसका एक दोस्त पन्ना से भोपाल ले आया. भोपाल स्टेशन पर दोनों को एक युवक मिल गया. उसने कहा कि वह दोनों को काम दिला देगा. इसके बाद वह दोनों को अपने किराए के कमरे पर ले गया. दूसरे दिन इस युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने अपने दोस्त को भी बुला लिया. उसके दोस्त ने भी युवती के साथ दुष्कर्म किया. सोमवार रात किशोरी थाने पहुंची तथा पूरी आपबीती बताई. (Bhopal Minor girl raped) (Both accused arrested) (Girl raped pretext of work)

Bhopal Minor Girl Rape
नाबालिग युवती को काम का झांसा देकर किया रेप

By

Published : Oct 18, 2022, 5:30 PM IST

भोपाल।पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा युवती के दोस्त को भी हिरासत में लिया गया है. उसके खिलाफ पन्ना जिले के एक थाने में किशोरी को अगवा करने का प्रकरण दर्ज किया गया है. शहर के बजरिया थाना के थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि नाबालिग की आयु 16 साल है और वह मूलतः पन्ना जिले के एक गांव की रहने वाली है. उसके पिता बीमारी के कारण कोई काम नहीं कर पाते हैं. इसलिए मां मजदूरी कर परिवार का खर्चा चलाती है.

काम की तलाश में आई भोपाल :घर की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए किशोरी भी कुछ काम करना चाहती थी. यह बात उसने जब अपने दोस्त राहुल को बताई तो उसने कहा कि मेरे साथ भोपाल चलो. वहां पर कोई न कोई काम मिल ही जाएगा. इस तरह बहला-फुसलाकर वह किशोरी को अपने साथ भोपाल ले आया. रविवार की रात दोनों भोपाल स्टेशन पर थे. इसी दौरान उन्हें एक युवक मिला. इस युवक ने कहा कि वह एक होटल में दोनों को काम दिला सकता है. किशोरी व उसके दोस्त ने जब हामी भर दी तो युवक दोनों को ले गया.

Sheopur Crime News:दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दरिंदगी के बाद किया था महिला की हत्या का प्रयास

नाबालिग को लेकर थाने पहुंचा युवक :सोमवार सुबह महादेव नाम का युवक राहुल को एक होटल में ले गया तथा वहां पर काम पर लगवा दिया. इसके बाद घर लौटकर आया तथा किशोरी को अकेला पाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद उसने पास में ही रहने वाले अपने दोस्त रंजीत को भी कमरे पर बुला लिया. रंजीत ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. बाद में दोनों अपने काम पर चले गए. रात में जब राहुल वापस लौटा तो किशोरी ने पूरी बात उसे बताई. इसके बाद दोनों ने थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी. (Bhopal Minor girl raped) (Both accused arrested) (Girl raped pretext of work)

ABOUT THE AUTHOR

...view details