भोपाल।पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा युवती के दोस्त को भी हिरासत में लिया गया है. उसके खिलाफ पन्ना जिले के एक थाने में किशोरी को अगवा करने का प्रकरण दर्ज किया गया है. शहर के बजरिया थाना के थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि नाबालिग की आयु 16 साल है और वह मूलतः पन्ना जिले के एक गांव की रहने वाली है. उसके पिता बीमारी के कारण कोई काम नहीं कर पाते हैं. इसलिए मां मजदूरी कर परिवार का खर्चा चलाती है.
काम की तलाश में आई भोपाल :घर की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए किशोरी भी कुछ काम करना चाहती थी. यह बात उसने जब अपने दोस्त राहुल को बताई तो उसने कहा कि मेरे साथ भोपाल चलो. वहां पर कोई न कोई काम मिल ही जाएगा. इस तरह बहला-फुसलाकर वह किशोरी को अपने साथ भोपाल ले आया. रविवार की रात दोनों भोपाल स्टेशन पर थे. इसी दौरान उन्हें एक युवक मिला. इस युवक ने कहा कि वह एक होटल में दोनों को काम दिला सकता है. किशोरी व उसके दोस्त ने जब हामी भर दी तो युवक दोनों को ले गया.