भोपाल।राजधानी भोपाल में आज चिंतिन शिविर में मंत्रियों का प्रेजेंटेशन और ट्रेनिंग होगी. इसके अलावा मंत्रियों के विभागों के कामों का होगा मुल्यांकन. कामों के मूल्यांकन के लिए 6-6 मंत्रियों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं. विभागीय जानकारी के साथ आगामी तैयारियों को लेकर हो रहा चिंतन शिविर. ढाई साल में किए गए मंत्रियों के काम का ब्योरा भी लिया जाएगा. (capacity development works of honorable evaluated)
मंत्रियों को मिलेगी गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंगः जानकारी के अनुसार इस शिविर में मंत्रियों कार्यकाल का ऑकलन भी किया जाएगा. मंत्रियों को गुड गवर्नेंस की भी ट्रेनिंग होगी. गुड गवर्नेंस के साथ-साथ कैपेसिटी बिल्डिंग को लेकर होगी चर्चा. मंत्रियों को सोशल मीडिया पर एक्टिविटी बढ़ाने को लेकर अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अभी दिल्ली में है. लेकिन सीएम हाउस में दोपहर 3:30 बजे से इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. मध्य प्रदेश में आज पूरे दिन मंत्रियों की ट्रेनिंग एवं चिंतन शिविर लेकर गहमा-गहमी मची हुई है. (Ministers will get good governance training)