मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Minister Training क्षमता विकास के साथ माननीयों के कार्यों का भी होगा मूल्यांकन, जाने क्या है इसका उद्देश्य - क्षमता विकास व माननीयों का होगा मूल्यांकन

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोटरों में पकड़ बनाने और अपनी छवि सुधारने के लिए भाजपा सरकार अपने मंत्रियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है. इस चिंतन एवं प्रशिक्षण शिविर में मंत्रियों के विभागों के कार्यों का मूल्यांकन भी होगा. इसके लिए बकायदा 6-6 मंत्रियों के ग्रुप बनाए गए हैं. इस दौरान मंत्रियों को गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. यह कार्यक्रम राजधानी भोपाल में आज सारा दिन चलेगा. (Bhopal minister training)

bhopal minister training
क्षमता विकास के साथ माननीयों के कार्यों का भी होगा मूल्यांकन

By

Published : Dec 26, 2022, 11:31 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में आज चिंतिन शिविर में मंत्रियों का प्रेजेंटेशन और ट्रेनिंग होगी. इसके अलावा मंत्रियों के विभागों के कामों का होगा मुल्यांकन. कामों के मूल्यांकन के लिए 6-6 मंत्रियों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं. विभागीय जानकारी के साथ आगामी तैयारियों को लेकर हो रहा चिंतन शिविर. ढाई साल में किए गए मंत्रियों के काम का ब्योरा भी लिया जाएगा. (capacity development works of honorable evaluated)

मंत्रियों को मिलेगी गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंगः जानकारी के अनुसार इस शिविर में मंत्रियों कार्यकाल का ऑकलन भी किया जाएगा. मंत्रियों को गुड गवर्नेंस की भी ट्रेनिंग होगी. गुड गवर्नेंस के साथ-साथ कैपेसिटी बिल्डिंग को लेकर होगी चर्चा. मंत्रियों को सोशल मीडिया पर एक्टिविटी बढ़ाने को लेकर अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अभी दिल्ली में है. लेकिन सीएम हाउस में दोपहर 3:30 बजे से इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. मध्य प्रदेश में आज पूरे दिन मंत्रियों की ट्रेनिंग एवं चिंतन शिविर लेकर गहमा-गहमी मची हुई है. (Ministers will get good governance training)

MP गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे दतिया, मेडिकल कॉलेज में कोरोना से संबंधित ट्रीटमेंट की जानकारी ली

प्रशिक्षण शिविर से मंत्रियों की क्षमता में होगा विकासः इस कार्यक्रम को लेकर गृहमंत्री ने बताया कि प्रदेश में मंत्रियों की क्षमता विकास के लिए यह आयोजन किया जा है. प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुरूप नवाचार एवं श्रेष्ठ तरीके से जनता की सेवा कैसे कर सकते हैं और प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों में और किस तरह से और तीव्रता ला सकते हैं. इसको लेकर आज यह चिंतन शिविर सुबह से शाम तक चलेगा. इसके जरिये मंत्रियों को अपने क्षेत्र में संवाद करने में सहूलियत मिलेगी. (Training camp will develop capacity of ministers)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details