भोपाल।विधानसभा चुनाव के पहले भोपाल में मेट्रो दौड़ाने की तैयारी हो रही है. मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने कंस्ट्रक्शन के काम में लगी एजेंसियों और तमाम अधिकारियों को बचा हुआ काम चार माह में पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है. काम की रफ्तार देखने के लिए गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने मेट्रो के लिए बनाए जाने वाले तीनों स्टेशनों- बोर्ड ऑफिस चौराह, रानी कमलापति स्टेशन और सेंट्रल स्कूल को देखा.
सितंबर में ट्रायल रन की डेडलाइन :राजधानी भोपाल में मेट्रो का ट्रायल रन शुरू करने की डेडलाइन इस साल सितंबर माह में रखी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए डेडलाइन तय की थी. इसको देखते हुए रेल कॉपोर्रेशन के अधिकारी समय सीमा में इसका काम पूरा कराने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. हालांकि अभी इसमें चार माह का समय बचा है. इसलिए इसके काम में तेजी लाई जा रही है. बता दें कि मेट्रो के तीनों स्टेशन के लिए पिलर का काम 100 फीसदी पूरा हो चुका है. इसी तरह सुभाष नगर डिपो और स्टेशन का सिविल वर्क अपने अंतिम चरण में है.