मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Metro: सितंबर से भोपाल में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, CM ने दी डेडलाइन, MD ने किया निरीक्षण - MD ने किया निरीक्षण

मध्यप्रदेश में मेट्रो रेल का संचालन शीघ्र होने वाला है. फिलहाल भोपाल व इंदौर में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. भोपाल में इसी साल सितंबर से मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. इसके लिए निर्माण एजेंसियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव से पहले मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा.

Bhopal Metro
सितंबर से भोपाल में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, CM ने दी डेडलाइन

By

Published : Apr 21, 2023, 10:25 AM IST

भोपाल।विधानसभा चुनाव के पहले भोपाल में मेट्रो दौड़ाने की तैयारी हो रही है. मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने कंस्ट्रक्शन के काम में लगी एजेंसियों और तमाम अधिकारियों को बचा हुआ काम चार माह में पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है. काम की रफ्तार देखने के लिए गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने मेट्रो के लिए बनाए जाने वाले तीनों स्टेशनों- बोर्ड ऑफिस चौराह, रानी कमलापति स्टेशन और सेंट्रल स्कूल को देखा.

सितंबर में ट्रायल रन की डेडलाइन :राजधानी भोपाल में मेट्रो का ट्रायल रन शुरू करने की डेडलाइन इस साल सितंबर माह में रखी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए डेडलाइन तय की थी. इसको देखते हुए रेल कॉपोर्रेशन के अधिकारी समय सीमा में इसका काम पूरा कराने के लिए लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. हालांकि अभी इसमें चार माह का समय बचा है. इसलिए इसके काम में तेजी लाई जा रही है. बता दें कि मेट्रो के तीनों स्टेशन के लिए पिलर का काम 100 फीसदी पूरा हो चुका है. इसी तरह सुभाष नगर डिपो और स्टेशन का सिविल वर्क अपने अंतिम चरण में है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सुभाष नगर डिपो पर काम डारी :सुभाष नगर डिपो की 261 और स्टेशन की 97 डिजाइन को पूरा कर लिया गया है. इसके बाद इनका इंटीग्रेशन का काम किया जा रहा है. गर्डर इरेक्शन का काम अभी 56 फीसदी ही पूरा हुआ है. निरीक्षण के दौरान एमडी ने सभी स्टेशन का बाकी काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि अब रेल पटरी बिछाने का काम भी जल्द पूरा किया जाए. वे 10 दिन बाद फिर मौके का निरीक्षण करेंगे. मेट्रो की पटरियों के लिए जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड पटरी की सप्लाई कर रहा है. इसके लिए करीबन 900 मीट्रिक टन पटरी डिलिवर हो चुकी है. बिजली सब स्टेशन-1 का काम 70 फीसदी और लोडिंग-अनलोडिंग वे का सिविल वर्क भी 50 फीसदी पूरा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details