भोपाल। सुभाष नगर डिपो जहां पर मेट्रो को पूरा करने के लिए दिन रात 3000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं, इसे आज दुल्हन की तरह सजाया गया था, क्योंकि मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान को मेट्रो को हरी अंडी दिखाने था. करीब 12:15 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुभाष नगर डिपो स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. मेट्रो को हरी झंडी दिखाने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "मैं बचपन से भोपाल आता था. पहले तांगा चलते थे. उन्हें इक्का तांगा कहा जाता था. एक घोड़ा सीधे सड़क पर चलता था. बस स्टैंड से आसपास की यात्रा करते थे. तब इस हिस्से को भोपाल और यह यहां के रहवासियों को बररुकट भोपाली कहते थे.
सीएम ने कहा कि तांगे के बाद आया भट सुअर. इसके बाद आए छोटे ऑटो, फिर टैक्सी, मिनी बस, सिटी बस और फिर स्मार्ट बस. अब बारी है तांगे से मेट्रो ट्रेन तक सफर करने की. उन्होंने छुक-छुक गाड़ी, रेल गाड़ी गाना सुनाते हुए मेट्रो का विवरण दिया. सीएम ने कहा कि जब आप मेट्रो में चढ़ोगे तो कैसा लगेगा. हम तो आज से ही शुरू कर देते हैं और आप भी जल्दी यात्रा करोगे. उन्होंने कहा की लोग मजाक उड़ाते थे, लेकिन हमने जो कहा, वो किया. आज हमारी मेट्रो ट्रायल रन के लिए तैयार है. गढ्ढों वाले एमपी से आज मेट्रो ट्रेन वाला एमपी बन रहा है. मैं मेट्रो की पूरी टीम खासकर पीएस नीरज, एमडी मनीष को बधाई देता हूं.
इससे आएगी समानता: सीएम ने आगे कहा की मेट्रो का मतलब सुरक्षित यात्राएं, ये सुगम है. ये कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच जायेगा. टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. ये सस्ती और सुंदर भी है. अपने आप में एडवांस है. मेट्रो सिटी कहते ही शहर को चार चांद लग जाते हैं. इसको तेज गति से पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस मेट्रो ट्रेन का काम रिकॉर्ड समय में पूरा किया है. यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा. इस मेट्रो लाइन को भोपाल में पूरा करने के बाद मंडीदीप और फिर सीहोर तक लेकर जाएंगे. उसके बाद जरूरत पड़ी तो विदिशा तक भी दौड़ आएंगे.
आलोक शर्मा और दुर्गा नारायण सिंह को कहा भावी विधायक:कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर, बैरसिया विधायक विष्णु खत्री समेत कई नेता मौजूद थे. जब इनका नाम ले रहे थे, तो उन्होंने भाषण में आलोक शर्मा को भोपाल उत्तर का और ध्रुव नारायण सिंह को भोपाल मध्य का भावी विधायक कह दिया. ध्रुव नारायण सिंह से कहा कि यह कार्यक्रम आप ही की विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है और आगे आप ही को संभालना है. मुख्यमंत्री ने मेट्रो कॉरपोरेशन के एचडी मनीष सिंह की भी खूब तारीफ की.