भोपाल। Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो के एविलेटेड स्टेशन का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भूमि पूजन किया. मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत 8 स्टेशन बनेंगे. प्रोजेक्ट कंपनी को मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि 2024 तक भोपाल में चलेगी मेट्रो. एम्स से लेकर सुभाष नगर तक 7 किमी का प्राथमिक कॉरिडोर में पहली जर्नी होगी.
सीएम शिवराज ने किया मेट्रो स्टेशन का भूमि पूजन 426 करोड़ से बनेंगे 8 स्टेशन
राजधानी भोपाल में एम्स के नजदीक आठ मेट्रो स्टेशन का सीएम ने भूमि पूजन किया. इस दौरान मौके पर मौजूद नगरीय विकास व आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भोपाल मेट्रो रेल परियोजना (Bhopal Metro Rail Project) के प्रायोरिटी कॉरिडोर के 8 मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए अंतरराष्ट्रीय टेंडर बुलाये गए थे. कुल 426 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, वहीं 7 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रायोरिटी कॉरिडोर की वायाडक्ट का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है. भोपाल मेट्रो रेल परियोजना में सुभाष नगर मेट्रो डिपो की डिजाइन भी बनाई जा चुकी है. अनुमान है कि जनवरी-2022 से इसका काम शुरू हो जाएगा.
Exam से घबराए गुरुजी! CM Rising School के लिए लिखित परीक्षा का विरोध, कहा-इंटरव्यू ही काफी है
30 किमी का दो मेट्रो कॉरिडोर
भोपाल में एम्स से करोंद चौराहा व भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहे तक लगभग 30 किलोमीटर के दो मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. सभी आठ एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन विश्व-स्तरीय सुविधाओं से युक्त होंगे. सभी स्टेशनों पर अत्याधुनिक आटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम भी होगा. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर व दूसरी सुरक्षा के आधुनिक उपकरण लगाएं जाएंगे. स्टेशन क्षेत्र का हरित विकास करने के साथ ही प्रभावित वृक्षों की प्रतिपूर्ति के लिए चार गुना पौधों का अग्रिम रोपण भी किया गया है. पर्यावरण संरक्षण के लिए वाटर हार्वेस्टिंग भी की जाएगी.
भोपाल बदल रहा- सीएम शिवराज
भूमि पूजन के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश और भोपाल में माफिया की कोई जगह नहीं है. मध्यप्रदेश देश नहीं बल्कि दुनिया की सबसे अच्छे राज्यों में होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल बदल रहा है और भोपाल बढ़ रहा है. खुशी है कि भोपाल सही इतिहास पढ़ रहा है. एक टाइम में भोपाल नवाबों का शहर माना जाता था, जब राजाभोज की प्रतिमा लगाई, तब लोगों को पता चला की राजाभोज का शहर है भोपाल. वही मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग पौधे लगाएं जिससे पर्यावरण बचा रहे.