भोपाल।शहर में बुधवार की देर शाम आकाश को चीरते हुए रोशनी लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गई. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल गए. भोपाल की कोलार क्षेत्र में यह चमकती हुई बिजली की तरह नजर आई जिसके बाद हर किसी के मन में जिज्ञासा होने लगी कि आखिर ये क्या है. कोई इसे उल्कापिंड के टूटे हुए टुकड़े के रूप में समझ पा रहा था, तो कोई ऐसे किसी चमकती हुई धातु सा महसूस करने की बात कह रहा था. आसमान में इतनी पास से चमकती हुई यह रोशनी किसी रेलनुमा नजर आ रही थी.
फोटो-वीडियो वायरल:इस आकृति को जो कोई भी अपनी और देख रहा था वह बड़े ही कौतूहल विषय की तरह से देखता नजर आया. धीरे-धीरे इसकी फोटो हर ग्रुप में वायरल भी होने लगे. इसका वीडियो भी वहां मौजूद लोगों ने बना लिया. कोलार क्षेत्र में रहने वाले भगवान सिंह बताते हैं कि उन्होंने भी इस चमकती हुई रोशनी को अपनी छत से देखा और जाते ही इसका वीडियो बना लिया. यह ऐसी नजर आ रही थी जैसे आसमान में कोई रेल चल रही हो.
सैटेलाइट का हिस्सा:इस पूरे मामले में साइंस सेंटर भोपाल के पूर्व अधिकारी और वरिष्ठ साइंटिस्ट पी रॉय का कहना है कि, हो सकता है यह किसी सैटेलाइट का हिस्सा या सैटेलाइट हो. जो पृथ्वी के चारों ओर घूमती है. ऐसा हो सकता है कि वह निश्चित दूरी से और पृथ्वी के पास आ गई हो. अमूमन ऐसी सैटेलाइट सामान्य आंखों से पास नहीं देखी जा सकती, लेकिन इसकी दूरी अगर पृथ्वी के पास आ जाती है तो यह नजर आती है. रॉय का कहना है कि यह भी हो सकता है कि यह कोई उल्कापिंड हो, जो टूट कर गिर रहा हो, लेकिन जितनी देर तक यह नजर आया उससे ऐसा लगता है कि किसी सैटेलाइट का हिस्सा हो सकता है.
आसमान को चीरता हुआ आग का गोला खरगोन में पेड़ पर गिरा, देखिए वीडियो
चीनी रॉकेट का अंश:फिलहाल तो जिसने भी इस चमकती हुई रोशनी को देखा उसके मन में इसके प्रति जिज्ञासा उत्पन्न हुई. कई लोग तो यह भी बात करते हुए नजर आए कि हो सकता है यह किसी चीनी रॉकेट का अंश हो जो यहां से गुजर रहा हो. फिलहाल तो यह चमकती हुई रोशनी क्या है किसी को ठीक से पता नहीं है.