भोपाल।राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोपी ने पहले महिला से दोस्ती की उसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, इस दौरान युवक ने वीडियो भी बना लिया. युवक ने गाड़ी ट्रैवल्स में अटैच करने के नाम पर महिला से 2 लाख रुपए भी ले लिए. महिला ने इस मामले की शिकायत थाने में की. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
वर्कशॉप पर कर्मचारी से हुई दोस्ती: हनुमानगंज थाने की उपनिरीक्षक प्रियमदा ने बताया कि ''30 साल की महिला ऐशबाग थाना क्षेत्र में रहती है, वह समाज सेविका है. अपने काम से जुड़ी सरकारी योजनाओं के कई काम के लिए उसे कलेक्ट्रेट से दस्तोवज भी बनवाने पड़ते हैं. वर्ष 2017 में महिला ने भोपाल टॉकीज स्थित एक दो पहिया वाहन के शोरूम से मोपेड खरीदी थी, गाड़ी में कुछ खराबी आने पर वह सर्विस कराने वर्कशॉप पर पहुंची थी, यहां पर उसकी पहचान एक कर्मचारी से हो गई''.
Indore crime News पति के जेल जाने के बाद महिला से दोस्ती, झांसा देकर करता रहा रेप, आरोपी की दोस्तों ने भी की मदद
महिला के साथ बनाए शारीरिक संबंध, वीडियो भी बनाया:दोनों के बीच जब बातचीत होने लगी तो युवक ने बताया कि उसकी कलेक्ट्रेट में भी पहचान है, जिनके जरिए वह काम करा सकता है. इसके बाद महिला युवक से काम कराने लगी, दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो जाने के बाद महिला ने युवक से कई काम कराए. एक दिन युवक ने हनुमानगंज इलाके के एक कमरे में महिला के साथ शारीरिक संबंध बना लिए, इसका उसने एक वीडियो भी बना लिया. युवक ने महिला को झांसा दिया कि दोनों मिलकर एक कार खरीद लेते हैं, जिसे किराए पर चलाकर मोटी कमाई करेंगे.
वीडियो वायरल करने की धमकी: आरोपी के कहने पर पीड़िता ने 2 लाख रुपए उसे दे दिए. लेकिन उसने ना कार खरीदी और ना ही पैसे लौटा रहा है. रकम को मांगने पर वीडियो महिला के पति को सेंड करने और वायरल करने की धमकी देता है. परेशान होकर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.