भोपाल।स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम तरह-तरह के प्रयास कर रहा है, लेकिन नगर निगम के ही अधिकारी कर्मचारी इस पर पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में नगर निगम कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को देखने के लिए स्वयं महापौर मालती राय औचक निरीक्षण कर रही है. इसी के चलते उन्होंने वार्ड क्रमांक 15 का निरीक्षण किया तो यहां दरोगा बिना यूनिफार्म के नजर आए, जिस पर महापौर ने उन्हें फटकार लगाई और जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिया.
पहले लगाई फटकार फिर दिए जुर्माना लगाने के आदेश: दरअसल महापौर निरीक्षण में यह भी देख रही हैं कि साफ सफाई के साथ ही कर्मचारी यूनिफॉर्म में हो और सामान का सही उपयोग भी कर रहे हो. जब वह वार्ड 15 के डीआईजी बंगला क्षेत्र में पहुंची थी, तब उन्होंने देखा कि यहां का दरोगा चैन सिंह चौहान बिना यूनिफार्म के ही पहुंच गया, जिसको देखते ही महापौर नाराज हो गई. इसके बाद मालती राय ने दरोगा को यूनिफॉर्म नहीं पहनने पर फटकार लगाई, तो क्षेत्र में जहां-जहां भी वह निरीक्षण के लिए गई, वहां गंदगी का अंबार ही नजर आया. ऐसे में उन्होंने दरोगा पर ही जुर्माना लगाने के निर्देश यहां मौजूद अधिकारियों को दे दिए.