मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News: भोपाल महापौर मालती राय ने सफाई दरोगा को लगाई फटकार, गंदगी देख अधिकारियों को दिए जुर्माना लगाने के निर्देश - भोपाल को साफ करने की जिम्मेदारी सभी की

औचक निरीक्षण के दौरान भोपाल महापौर मालती राय को सफाई दरोगा यूनिफॉर्म में नहीं दिखे, जिसके चलते महापौर ने फटकार लगाते हुए दिए दरोगा पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं.

mayor malti rai angry on safai daroga
भोपाल महापौर मालती राय ने सफाई दरोगा को लगाई फटकार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 3:13 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 10:16 PM IST

भोपाल महापौर मालती राय ने सफाई दरोगा को लगाई फटकार

भोपाल।स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल को नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम तरह-तरह के प्रयास कर रहा है, लेकिन नगर निगम के ही अधिकारी कर्मचारी इस पर पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में नगर निगम कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को देखने के लिए स्वयं महापौर मालती राय औचक निरीक्षण कर रही है. इसी के चलते उन्होंने वार्ड क्रमांक 15 का निरीक्षण किया तो यहां दरोगा बिना यूनिफार्म के नजर आए, जिस पर महापौर ने उन्हें फटकार लगाई और जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिया.

पहले लगाई फटकार फिर दिए जुर्माना लगाने के आदेश: दरअसल महापौर निरीक्षण में यह भी देख रही हैं कि साफ सफाई के साथ ही कर्मचारी यूनिफॉर्म में हो और सामान का सही उपयोग भी कर रहे हो. जब वह वार्ड 15 के डीआईजी बंगला क्षेत्र में पहुंची थी, तब उन्होंने देखा कि यहां का दरोगा चैन सिंह चौहान बिना यूनिफार्म के ही पहुंच गया, जिसको देखते ही महापौर नाराज हो गई. इसके बाद मालती राय ने दरोगा को यूनिफॉर्म नहीं पहनने पर फटकार लगाई, तो क्षेत्र में जहां-जहां भी वह निरीक्षण के लिए गई, वहां गंदगी का अंबार ही नजर आया. ऐसे में उन्होंने दरोगा पर ही जुर्माना लगाने के निर्देश यहां मौजूद अधिकारियों को दे दिए.

इन खबरों पर भी एक नजर:

भोपाल को साफ करने की जिम्मेदारी सभी की:महापौर मालती राय का कहना है कि "स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भोपाल को नंबर वन बनाना है, ऐसे में साफ सफाई की जिम्मेदारी सभी की है. इसमें नगर निगम कर्मचारियों के साथ आम लोग भी शामिल है, लेकिन निगम के ही कर्मचारी अगर डिसिप्लिन में नहीं होंगे, तो कैसे कम होगा. यहां मौजूद दरोगा यूनिफॉर्म में नहीं था, साथ ही क्षेत्र में गंदगी थी, ऐसे में उसको नोटिस देकर जवाब मांगा गया है." हालांकि ये पहली बार नहीं है, इसके पहले भी महापौर एक दरोगा को फटकार लगा चुकी हैं. कुछ महीने पहले जब वह निरीक्षण करने निकली थीं, उसी दौरान एक दरोगा यूनिफॉर्म की जगह कुर्ता पजामा पहनकर आ गए थे. जिसे महापौर ने फटकार लगाई थी और निगम के नियमों अनुसार यूनिफॉर्म पहनने के निर्देश दिए थे.

Last Updated : Sep 21, 2023, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details