मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल महापौर मालती राय को आया गुस्सा, यूं लगाई नगर निगम के अधिकारियों को फटकार - भोपाल महापौर मालती राय को आया गुस्सा

अपने काम के प्रति नगर निगम के अधिकारी कितने गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भोपाल की महापौर मालती राय जब समीक्षा करने पहुंचे तो कर्मचारी और अधिकारियों ने उनका फोन ही नहीं उठाया. ऐसे में महापौर नाराज हो गईं और उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगा दी.

Bhopal Mayor Malti Rai
भोपाल महापौर मालती राय को आया गुस्सा

By

Published : Apr 6, 2023, 12:35 PM IST

भोपाल नगर निगम अधिकारियों को महापौर ने लगाई फटकार

भोपाल। नगर निगम परिषद की बैठक में नगर निगम के अधिकारी मोबाइलों पर गाने सुनते और वीडियो देखते हुए कई बार कैमरे में कैद हो चुके हैं, यह अपने काम के प्रति कितने गंभीर होते हैं इसका नजारा बुधवार को भी देखने को मिला. दरअसल महापौर मालती राय नगर निगम की ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा करने के लिए निगम कार्यालय पहुंची थीं, जहां शिकायतों के निराकरण के लिए जब उन्होंने कुछ अधिकारियों को फोन लगाया तो उन अधिकारियो ने महापौर का ही फोन नहीं उठाया. इतना ही नहीं अधिकारियों ने एक बार नहीं बनी बल्कि अलग-अलग नंबरों से कई बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया. इसके बाद जब खुद मालती राय ने अपने नंबर से नगर निगम के अधिकारियों को फोन लगाया तो उन्होंने फोन उठाने की जहमत तक नहीं समझी. इसके बाद महापौर मालती राय नाराज हो गई और उन्होंने गुस्से में निगम कमिश्नर से इसकी शिकायत भी कर दी.

मालती राय ने किया समस्याओं का निराकरण:दरअसल मालती राय समस्याओं के निराकरण के लिए ऑनलाइन शिकायतों का समाधान कर रही थी. इस दौरान सीवेज और बिजली से जुड़ी कई समस्याएं यहां पर आई, जिसकी शिकायत लोगों ने की थी. इसके बाद त्वरित निराकरण के लिए मालती राय ने अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए. महापौर पर का कहना था कि "भोपाल की ऑनलाइन शिकायतों के माध्यम से लगातार शिकायतें कम होती जा रही हैं और उसका निराकरण भी हो रहा है."

इन खबरों पर भी एक नजर:

कर्मचारी, अधिकारी अपनी मनमर्जी से चला रहे नगर सरकार:आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही जब मालती राय समीक्षा करने गई थी तो निगम के अधिकारियों की ऐसी ही शिकायतें मिली थी और वह फोन पर ही उनकी बातों को टालमटोल करते नजर आए थे. इसके बाद इस मामले पर उन्होंने निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को फटकार भी लगाई थी. फिलहाल तो नगर निगम में अभी भी ऐसा लगता है कि नगर सरकार नहीं है और कर्मचारी, अधिकारी अपनी मनमर्जी से इसको चला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details