भोपाल। नगर निगम परिषद की बैठक में नगर निगम के अधिकारी मोबाइलों पर गाने सुनते और वीडियो देखते हुए कई बार कैमरे में कैद हो चुके हैं, यह अपने काम के प्रति कितने गंभीर होते हैं इसका नजारा बुधवार को भी देखने को मिला. दरअसल महापौर मालती राय नगर निगम की ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा करने के लिए निगम कार्यालय पहुंची थीं, जहां शिकायतों के निराकरण के लिए जब उन्होंने कुछ अधिकारियों को फोन लगाया तो उन अधिकारियो ने महापौर का ही फोन नहीं उठाया. इतना ही नहीं अधिकारियों ने एक बार नहीं बनी बल्कि अलग-अलग नंबरों से कई बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया. इसके बाद जब खुद मालती राय ने अपने नंबर से नगर निगम के अधिकारियों को फोन लगाया तो उन्होंने फोन उठाने की जहमत तक नहीं समझी. इसके बाद महापौर मालती राय नाराज हो गई और उन्होंने गुस्से में निगम कमिश्नर से इसकी शिकायत भी कर दी.
मालती राय ने किया समस्याओं का निराकरण:दरअसल मालती राय समस्याओं के निराकरण के लिए ऑनलाइन शिकायतों का समाधान कर रही थी. इस दौरान सीवेज और बिजली से जुड़ी कई समस्याएं यहां पर आई, जिसकी शिकायत लोगों ने की थी. इसके बाद त्वरित निराकरण के लिए मालती राय ने अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए. महापौर पर का कहना था कि "भोपाल की ऑनलाइन शिकायतों के माध्यम से लगातार शिकायतें कम होती जा रही हैं और उसका निराकरण भी हो रहा है."