मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुक बैंक लाइब्रेरी की शुरुआत, महापौर आलोक शर्मा ने किया शुभारंभ - नगर निगम

भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने बुक बैंक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया. इस लाइब्रेरी का नाम आचार्य नरेंद्र देव पुस्तकालय रखा गया है.

बुक बैंक लाइब्रेरी की शुरुआत

By

Published : Nov 13, 2019, 11:18 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कमला पार्क स्थित नगर निगम के ऑफिस में बुक बैंक लाइब्रेरी की शुरुआत की गई. जिसका शुभारंभ महापौर आलोक शर्मा ने की. इस लाइब्रेरी का नाम आचार्य नरेंद्र देव पुस्तकालय रखा गया है. जिसमें प्रतियोगी परीक्षाएं, धार्मिक, साहित्यिक अन्य प्रकार की किताबें पढ़ने को मिलेगी.

बुक बैंक लाइब्रेरी की शुरुआत
बता दें कि इस लाइब्रेरी के नगर निगम ने पुरानी किताबों को जमा करने के लिए अलग-अलग तरह से कैंपेन चलाया था. जिसके तहत नगर निगम ने अपने कार्यालयों में किताबे जमा करने के लिए लोगों से अपील की गई थी. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने पुरानी किताबें जमा की.इसके साथ ही नगर निगम ने भी कुछ नई किताबें खरीदी है. महापौर आलोक शर्मा का कहना है कि नगर निगम पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के मद्देनजर जरूरतमंदों को किताब उपलब्ध कराने के मकसद से इस बुक बैंक योजना की शुरुआत की है. उनका कहना है कि इस लाइब्रेरी में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने लगभग एक लाख पुस्तक पढ़ने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details