भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले आश्वासन के बाद राजधानी भोपाल के व्यापारियों ने अपनी बैठक स्थगित कर दी है. व्यापारियों ने कहा कि गृहमंत्री ने सभी बाजार खोले जाने को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने के बाद सोमवार से दुकानें खोलने का आश्वासन दिया है. जिसके चलते बैठक स्थगित की गई है. अब सोमवार को व्यापारी अपनी अगली रणनीति का खुलासा करेंगे.
- 1 जून से शुरू हुई थी अनलॉक की प्रक्रिया
दरअसल कोरोना संक्रमण के बाद राजधानी भोपाल में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरु कर दी गई थी. लेकिन केवल किराना, हार्डवेयर और इलेक्ट्रिकल्स की दुकानें ही खोलने की अनुमति दी गई थी. जिसके बाद से अन्य ट्रेड के व्यापारियों में खासी नाराजगी जाहिर की. सभी बाजार खोले जाने को लेकर व्यापारियों ने जिला कलेक्टर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी. व्यापारियों का कहना है कि राजधानी भोपाल कपड़ा, सराफा और बर्तन बाजार सहित अन्य ट्रेड की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. जिससे उनका कारोबार खासा प्रभावित हुआ है.