मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अच्छी खबरः सोमवार से अनलॉक हो सकता है भोपाल - Home Minister Narottam Mishra

राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है. इसी के चलते अब अनलॉक का दौर भी शुरू हो चुका है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही भोपाल को पूरी तरह अनलॉक कर दिया जाएगा.

Bhopal may be unlocked
अनलॉक हो सकता है भोपाल

By

Published : Jun 4, 2021, 4:43 PM IST

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले आश्वासन के बाद राजधानी भोपाल के व्यापारियों ने अपनी बैठक स्थगित कर दी है. व्यापारियों ने कहा कि गृहमंत्री ने सभी बाजार खोले जाने को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने के बाद सोमवार से दुकानें खोलने का आश्वासन दिया है. जिसके चलते बैठक स्थगित की गई है. अब सोमवार को व्यापारी अपनी अगली रणनीति का खुलासा करेंगे.

  • 1 जून से शुरू हुई थी अनलॉक की प्रक्रिया

दरअसल कोरोना संक्रमण के बाद राजधानी भोपाल में 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरु कर दी गई थी. लेकिन केवल किराना, हार्डवेयर और इलेक्ट्रिकल्स की दुकानें ही खोलने की अनुमति दी गई थी. जिसके बाद से अन्य ट्रेड के व्यापारियों में खासी नाराजगी जाहिर की. सभी बाजार खोले जाने को लेकर व्यापारियों ने जिला कलेक्टर, चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी. व्यापारियों का कहना है कि राजधानी भोपाल कपड़ा, सराफा और बर्तन बाजार सहित अन्य ट्रेड की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. जिससे उनका कारोबार खासा प्रभावित हुआ है.

Unlock होते ही बाजार में टूट पड़ी जनता, SDM को आया गुस्सा, बंद करवा दिए बाजार

  • पुलिस ने ग्राहकों और व्यापारियों को लौटाया वापस

सराफा चौक बाजार में व्यापारियों के इकट्ठे होने की सूचना के चलते बाजार में पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान जो भी व्यापारी या ग्राहक चौक बाजार में घूमते या इधर-उधर टहलते नजर आए पुलिस ने उन्हें बाजार से बाहर लौटने को कहा. पूरे चौक बाजार में दोपहर बाद से पुलिसकर्मी सख्त नजर आए और कई दुकानों को बंद भी कराया.

  • सभी दुकानें खोलने की मिले अनुमति

प्रदेश भर में सभी ट्रेड की दुकाने नहीं खोले जाने को लेकर व्यापारी लामबंद हो रहे हैं. भोपाल चेंबर ऑफ कामर्स सहित अन्य व्यापारिक संगठनों का कहना है कि सरकार ने कुछ दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी है, जबकि कोरोन कर्फ्यू के चलते सभी ट्रेड को काफी नुकसान हुआ है. शादियों का सीजन निकलने के बाद भी अब तक दुकानें बंद होने से व्यापारियों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details