मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मनोज मुंतशिर ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को सुनाई खरी-खोटी, बोले- लानत है ऐसे लोगों पर - surgical strike on question

भोपाल में शहीद सम्मान समारोह के मंच से मनोज मुंतशिर ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि लानत है ऐसे लोगों पर.

Bhopal Martyr Honor Ceremony
शहीद सम्मान समारोह

By

Published : Mar 23, 2023, 10:25 PM IST

भोपाल।राजधानी में गुरुवार को आयोजित शहीद सम्मान समारोह में शामिल होने शहीदों के परिजन के साथ लेखक मनोज मुंतशिर भी पहुंचे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, कैप्टन विक्रम बत्रा के परिजन को सम्मानित किया. वहीं, मनोज मुंतशिर ने यहां देश भक्ति गीतों और वीरों की गाथाएं सुनाकर सभी का दिल जीत लिया.

भोपाल में शहीद सम्मान समारोह

शहीदों की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी:शहीद सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया. सीएम शिवराज ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की प्रतिमाएं भोपाल में लगाई जाएंगी. ये प्रतिमाएं मनुआभान की टेकरी पर लगेंगी. यहां भारत माता का मंदिर भी बनाया जाएगा. शहीदों की जीवनी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल की जाएगी. इस दौरान मनोज मुंतशिर ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा और कहा, 'मुझे परेशानी होती है जब लोग हर बात का सबूत मांगते हैं. लानत है ऐसे लोगों पर.' बता दें सर्जिकल स्ट्राइक पर एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी सवाल उठाए थे. ऐसे में मनोज मुंतशिर के इस बयान को दिग्गी पर निशाना भी माना जा रहा है.

25 हजार सैलरी के लिए कोई जान दे सकता है:मनोज मुंतशिर ने कहा, 'कुछ बुद्धिजीवी हमारे सेनानियों की शहादत का सबूत मांगते हैं. क्या सैनिकों की शहादत अब उनके परिवारों को सिद्ध करनी पड़ेगी? इतना ही नहीं, कुछ लोग तो टीवी पर बैठकर अपना एजेंडा चलाते हैं और कहते हैं कि सैनिक जो काम कर रहे हैं, उनको उसके लिए सैलरी मिलती है. लेकिन एक बार सोच कर देखिए क्या 25 हजार सैलरी के लिए कोई जान दे सकता है. लानत है ऐसे लोगों पर, जो सैनिकों के लिए ऐसा कहते हैं. दोस्तों...पैसे के लिए न तो कोई शिक्षक बनता है और न ही सिपाही.'

शहीदों से जुड़ी इन खबरों को जरुर पढ़ें...

आजादी चांदी की थाली में नहीं मिली:सीएम शिवराज ने कहा, 'हमारे देश को आजादी चांदी की थाली में नहीं मिली थी. इसके लिए हजारों लोग शहीद हुए हैं. वीरों ने भारत को अपने लहू से पवित्र किया था. ये वही समय था, जब ब्रिटिश हुकूमत घबराई थी. महात्मा गांधी वंदनीय हैं. मैं उनको प्रणाम करता हूं लेकिन जिन्होंने सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उनको हम भूल गए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details