भोपाल।राजधानी में गुरुवार को आयोजित शहीद सम्मान समारोह में शामिल होने शहीदों के परिजन के साथ लेखक मनोज मुंतशिर भी पहुंचे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, कैप्टन विक्रम बत्रा के परिजन को सम्मानित किया. वहीं, मनोज मुंतशिर ने यहां देश भक्ति गीतों और वीरों की गाथाएं सुनाकर सभी का दिल जीत लिया.
शहीदों की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी:शहीद सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया. सीएम शिवराज ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की प्रतिमाएं भोपाल में लगाई जाएंगी. ये प्रतिमाएं मनुआभान की टेकरी पर लगेंगी. यहां भारत माता का मंदिर भी बनाया जाएगा. शहीदों की जीवनी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल की जाएगी. इस दौरान मनोज मुंतशिर ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा और कहा, 'मुझे परेशानी होती है जब लोग हर बात का सबूत मांगते हैं. लानत है ऐसे लोगों पर.' बता दें सर्जिकल स्ट्राइक पर एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी सवाल उठाए थे. ऐसे में मनोज मुंतशिर के इस बयान को दिग्गी पर निशाना भी माना जा रहा है.