मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुरुवार से खुलेंगे भोपाल के बाजार, दुकान खोलने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी

अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही अपनी-अपनी दुकान खुलने की अनुमति का इंतजार कर रहे भोपाल के व्यापारियों के लिए खुशखबरी है. भोपाल के बाजार गुरुवार से खुलने लगेंगे. भोपाल में प्रशासन और व्यापारियों के बीच हुई बैठक में फैसला लिया गया है.

Bhopal markets will open from Thursday
गुरुवार से खुलेंगे भोपाल के बाजार

By

Published : Jun 7, 2021, 5:14 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिन बाद यानी गुरुवार से सभी बाजार खुलेंगे. इसके अलावा भोपाल में शनिवार को भी लॉकडाउन नहीं रहेगा. इसको लेकर सोमवार को हई बैठक में फैसला लिया गया है. फैसले के मुताबिक, दुकान संचालक और सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाना जरूरी होगा. ऐसा नहीं होने पर दुकानें सील की जा सकती है. जिला प्रशासन और भोपाल के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में अलग-अलग व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया. बैठक में यह निर्णय लिया गया बुधवार से मार्केट खुलेगा लेकिन सिर्फ वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर फोकस होगा. इसके लिए नारा दिया गया है. 'टीका लगाओ दुकान खुलवाओ'.

अब सिर्फ रविवार को जनता कर्फ्यू

भोपाल को 1 जून से अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिला प्रशासन की ओर से 15 जून तक के लिए जारी आदेश के अनुसार पहले राजधानी में शनिवार को लॉकडाउन की बात कही गई थी. लेकिन सोमवार को लिए गए फैसले के मुताबिक अब सिर्फ रविवार को राजधानी में कोरोना कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा हर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.

भक्त जल्द कर सकेंगे बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर में जाने से पहले जरूर जान लें ये नए नियम

ये दुकानें खुलेंगी

  • हार्डवेयर, बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें शाम 6 बजे तक खुल सकेगी.
  • दूध डेयरी, किराना दुकान, चश्में की दुकान, मिठाई-नमकीन की दुकान, स्टेशनरी रात 8 बजे तक खुल सकेगी
  • होटल-रेस्टोरेंट में सिर्फ टेक अवे की सुविधा रहेगी.
  • शराब की दुकान को रात 11.30 बजे तक खोलने की अनुमति.

ABOUT THE AUTHOR

...view details