भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को आठ विभागों की समीक्षा बैठक (cm shivraj review meetings) ली, हर विभाग का रिपोर्ट कार्ड सामने रखकर संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों की कमियों को बता कर काम पूरा करने के निर्देश दिए. इधर सीएम की ताबड़तोड़ बैठकों पर तंज कसते हुए एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल ने कहा कि ये तो घुड़सवार पर है कि वो घोड़ा को कैसे दौड़ाता है.
महात्मा गांधी को कहा 'देशद्रोदी' कथा वाचक तरुण मुरारी बापू के खिलाफ mp में केस दर्ज
'ऊर्जा क्षेत्र में एमपी को प्रबल बनाने के लिए करें काम'
बिजली विभाग में ज्यादातर शिकायतें किसानों से जुड़ी हैं और उनका निदान नहीं को पा रहा इसे लेकर सीएम ने अधिकारियों से कहा की चाहे ट्रांसफॉर्मर खराब होने की बात हो या फिर नई लाइन बिछाने की जो भी काम करें उसमें गुणवत्ता रखें. शिकायतें गुणवत्ता विहीन काम की आ रही है. ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह तोमर से भी कहा कि वो अपने विभाग पर कड़ी नजर रखें और जिन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत है उन पर कार्रवाई करें. वहींं फीडर सेपरेशन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा यहां पर जानकारी दी जाती है कि फीडर सेपरेशन का काम पूर्ण हो चुका है, लेकिन अभी भी कई जगह काम नहीं हुआ है, इसकी मॉनिटरिंग करें और फीडर सेपरेशन में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें. बिजली विभाग में आमजन की सर्वाधिक शिकायत आतीं है, शिकायतें कम हो इसके लिए प्रयास करें, जो भी आमजन की समस्याएं है उन्हें जल्द दूर करने की मानसिकता के साथ काम करें
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री ने विभागीय समीक्षा करते हुए कहा कि सिंचाई योजना के लिए क्या सोलर एनर्जी का उपयोग किया जा सकता है, इसे लेकर क्या प्लानिंग बनाई है. सीएम ने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के बारे में ग्राउंड जानकारी भी ली. ओंकारेश्वर में तैयार किए जा रहे फ्लोटिंग सोलर प्लांट के कार्यों को अगले डेढ़ साल में पूरा करने के निर्देश सीएम ने दिए. ऊर्जा साक्षरता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार आधारित ठोस रणनीति पर अमल करने की बात कही. इसके अलावे विभिन्न वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट में बिजली को आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये विभाग की क्या रणनीति है, इसकी जानकारी शिवराज सिंह ने ली. ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिये क्या योजना बनाई गई है, इस पर सीएम ने अधिकारियों से सवाल पूछे.
समीक्षा करने से कुछ नहीं होता- अजय सिंह राहुल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष (Ajay Singh Rahul taunt on CM shivraj) करते हुए कहा कि घुड़सवार के ऊपर होता है कि घोड़ा कैसे चलेगा. उन्होंने कहा कि समीक्षा करने से कुछ नहीं होगा जब तक भ्रष्टाचार पर नकेल नहीं कसी जाती. कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार और भाजपा को कोरोना से कोई लेना-देना नहीं है. चाहे यूपी हो या एमपी हो, राजनीतिक कार्यक्रमों में कोई प्रतिबंध नहीं है. दूसरा कोई कार्यक्रम करना चाहे तो उसमें कोरोना की वजह से अनुमति नहीं मिलती है. अजय सिंह राहुल ने दावा किया कि सीएम कितना भी जोर लगा लें, 2023 में भाजपा की सरकार एमपी में नहीं बनेगी. साथ ही पंचायत चुनाव के निरस्त होने पर कहा कि मैने तो पहले ही कहा था कि बीजेपी पंचायत चुनाव नहीं कराएंगी.