भोपाल।राज्यपाल मंगू भाई पटेल राजधानी के मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को परिवार से जुड़े संस्कारों का पाठ भी पढ़ाया. राज्यपाल ने अपनी मन की पीड़ा को व्यतीत करते हुए कहा कि ''आज के समय में अखबार सुबह खोलता हूं, तो ऐसी खबरें आती हैं जो मन को विचलित कर जाती हैं. भोपाल में कुछ दिन पहले बेटी द्वारा मां बाप को घर में बंधक बनाए जाने की घटना उसमें से एक है. इसके साथ ही कई बेटों ने अपने माता-पिता को घर से निकाल दिया. इस तरह की खबरें पढ़कर मन विचलित हो जाता है.''
बच्चों को पारिवारिक संस्कार भी दें शिक्षक: मंगू भाई पटेल ने कहा कि ''जब हम डिग्री लेने के दौरान शपथ लेते हैं तो एक शपथ यह भी लें कि माता-पिता का बुढ़ापे में निर्वहन हम करेंगे. साथ ही शिक्षकों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि शिक्षा के साथ ऐसे संस्कार दें कि बच्चे परिवार के साथ जुड़े रहें. क्योंकि बुढ़ापे में माता-पिता को सबसे ज्यादा अपने बच्चों की जरूरत होती है. ''
संस्कारों की महक पूरी दुनिया में फैलाएं:यहां ग्रेजुएशन डे पर देश की कई प्रख्यात हस्तियों को मानद उपाधि से नवाजा गया. साथ ही 300 से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गयी. कुशाभाऊ ठाकरे मिंटो हॉल में अयोजित इस कार्यक्रम में राजयपाल मंगुभाई पटेल ने विद्यार्थियों को डिग्री देते हुए कहा कि ''विद्यार्थी अपने संस्कारों की महक पूरी दुनिया में फैलाएं.'' उन्होंने यह भी कहा कि ''विद्यार्थियों को अपनी ताकत और कमजोरियों को समझने का सामर्थ्य और जीवन की स्तिथियों में संयम और समायोजन करना जरूरी है.''