भोपाल।राजधानी भोपाल के व्यस्ततम चौराहे ज्योति टॉकीज पर एक युवक तिरंगा लेकर पुलिस टावर पर चढ़ गया. जिसकी वजह से वहां चारों तरफ से वाहनों की कतार लग गई. जैसे ही पुलिस को और नगर निगम को युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना मिली, तुरंत पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस लगातार अर्जुन नामक युवक से टावर से उतरने की अपील करती रही. टावर पर चले युवक ने वहां पर एक पोस्ट भी लगाया था जिसमें उसने अपनी 11 मांगे लिखी है. पोस्ट पर उसने लिखा कि ''पुलिस के सम्मान में...जज्जाल सब मैदान में.'' पुलिस ने समझा बूझकर युवक को टावर से नीचे उतारा.
तिरंगा लेकर चढ़ा टावर पर: राजधानी भोपाल में अपने आप को जनसेवक बताने वाले अर्जुन आर्य जिसकी उम्र 29 साल है वह तिरंगा लेकर भोपाल के ज्योति टॉकीज चौराहे पर लगे पुलिस टावर पर चढ़ गया. अर्जुन ने टावर पर चढ़ने से पहले वहां पर एक पोस्टर लगाया है जिसमें उसने अपनी 11 मांगे लिखी. अर्जुन ने सरकार से अपनी मांगे मंगवाने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया है.
अर्जुन की 11 प्रमुख मांगों इस प्रकार हैं
1 भारतीय पुलिस की ड्यूटी 8 घंटे की शिफ्ट में करो और ₹10000 मासिक वेतन बढ़ाया जाए.
2 पुलिस को 52 वर्ष की उम्र में रिटायर किया जाए.
3 नगर निगम में काम करने वाले मजदूरों को नियमित किया जाए.
4 बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए.
5 शिक्षा नीति को बदलकर निम्न वर्ग के गरीबों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान की जाए.
6 इंडस्ट्रीज कंपनी में काम करने वाले मजदूरों की मासिक आय ₹30000 की जाए एवं मजदूरी ₹1000 दिन होनी चाहिए.
7 राशन में मिलावट बंद करो, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ नए कड़े कानून बनाए जाएं.
8 बाल शोषण एवं बलात्कारियों के मामले में फास्ट्रेक कोर्ट में चला कर तुरंत कार्रवाई की जाए.
9 प्राइवेट कॉलेज एवं स्कूलों में प्रत्येक छात्र छात्राओं की वार्षिक फीस ₹10000 की जाए एवं स्कूल में कॉपी किताबे मुफ्त में दी जाना चाहिए.
10 विमल राजश्री गुटखा तंबाकू का वैधानिक सामग्री का प्रचार प्रसार करने वाले बॉलीवुड अभिनेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
11 भारतीय आर्मी ऑफिसर का वेतन ₹10000 बढ़ाया जाए.