रायपुर।राजधानी रायपुर में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ठग अलग-अलग तरीके से लोगों को झांसे में लेकर उनसे ठगी कर रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के उरला थाने में देखने को मिला. ठगी करने वाले ने लोगों को पर्यावरण और नगरी प्रशासन विभाग में राजस्व उप विभाग में राजस्व उपनिरीक्षक के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की है. शातिर ठग के बारे में पुलिस ने बताया कि अब तक 5 लोगों को झांसे में लेकर 5 लाख रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है. भोपाल निवासी आरोपी राजेश सिंह राणा में कई लोगों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर अपना शिकार बनाया है.
राजस्व उपनिरीक्षक पद पर नौकरी का झांसा दे की ठगी
उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि राजेश सिंह राणा ने बेरोजगारों को पर्यावरण एवं नगरीय प्रशासन विभाग में राजस्व उपनिरीक्षक की पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी की. आरोपी के खिलाफ उरला पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश में उरला पुलिस जुट गई है. ठगी के शिकार लोगों को जब नौकरी नहीं मिली, तब इस मामले की शिकायत उरला थाने में दर्ज कराई.