भोपाल। राजधानी भोपाल में मकर संक्रांति के पर्व पर तेलुगु संघ ने कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया. पतंग उड़ाने के साथ ही रंगोली प्रतियोगिता और बच्चों के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. आयोजन में बड़ी संख्या में तेलगू समाज और परिवार के लोग शामिल हुए. इसका अगला आयोजन 22 जनवरी को हैदराबाद में किया जाएगा. प्रदेश तेलुगू संघ के अध्यक्ष किशोर नायडू के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य तेलुगु परिवार के लोगों को आपस में अपनी संस्कृति की जानकारी देना और एक दूसरे के प्रति मेल मिलाप था.
500 से अधिक लोग हुए शामिल: मकर संक्रांति यानी सूर्य के उत्तरायण होने का पर्व हर जगह धूमधाम से मनाया गया. भोपाल में तेलुगु संघ द्वारा इसका आयोजन किया गया. भोपाल के सलैया स्थित एक मैरिज गार्डन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें तेलुगु संघ के लोग और परिवार के सदस्य शामिल हुए. इस आयोजन में 500 से अधिक लोग शामिल हुए और दिनभर मकर संक्रांति के उत्सव का आनंद लिया. नायडू ने बताया कि यहां 500 से अधिक लोग इस कार्यक्रम के लिए शामिल हुए हैं और सभी ने मिलकर मकर संक्रांति के पर्व को पारंपरिक रूप से सेलिब्रेट किया है.