भोपाल।सोशल मीडिया का जब भी प्रयोग करें तो काफी सजग रहने की जरूरत है. दरअसल, राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि पिछले साल अप्रैल के महीने में इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई. उसके बाद उन दोनों के बीच में अक्सर बातचीत होती रही. इसी बीच कुछ फोटो भी दोनों ने एक दूसरे के साथ शेयर किए. जिसमें युवती की कुछ फोटो आपत्तिजनक थे. जिसका फायदा युवक ने उठाया और उसे मिलने के बहाने बुलाया. उसके बाद उसे कमरे में बंद कर धमका कर दुष्कर्म किया. जांच के बाद बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
एक-दूसरे को फोटो शेयर किए :राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाने की उपनिरीक्षक रिचा चौहान के अनुसार थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहने वाली 20 वर्षीय युवती अभी पढ़ाई कर रही है. सोशल मीडिया पर वह काफी समय व्यतीत करती थी. इसी दौरान अप्रैल 2022 में इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती की दोस्ती भोपाल के रहने वाले रुपेश अहिरवार 28 साल से हो गई. दोनों इंस्टाग्राम पर चैट भी करने लगे. इसी बीच दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों एक दूसरे को अपने अपने फोटो भी शेयर करने लगे. क्योंकि दोनों एक ही शहर के रहने वाले थे. इसलिए जल्दी ही दोनों ने एक दूसरे से मिलने का निर्णय लिया.