भोपाल.बुधवार शाम भोपाल के एक जानेमाने ज्वेलर के घर तीन नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर की पत्नी के गले में चाकू अड़ा दिया. इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए 10 मिनट के अंदर तिजोरी में रखे एक करोड़ से ज्यादा नगद और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. आरोपी रकम व जेवरात लूटकर भाग ही रहे थे कि तभी घर के गार्ड ने अन्य लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया और इसी दौरान नगदी व जेवरात भरे बैग को भी बचा लिया गया.
पेंटर बनकर घर में घुसे चोर:हबीबगंज थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि ''न्यू मार्केट के सराफा व्यापारी सुशील धनवानी अरेरा कॉलोनी स्थित E4 /237 में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार शाम लगभग 6:50 बजे के आसपास सुशील और उनका बड़ा बेटा दुकान पर थे और उनकी पत्नी अकेली थीं. इसी दौरान बदमाशों ने उनके घर धावा बोला और पेंट मशीन उठाने के बहाने इस वारदात को अंजाम दिया.'' पुलिस के मुताबिक घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं और इसी कारण पुताई का काम भी चल रहा था. बदमाशों ने इसी बात का फायदा उठाया और ज्वेलर की पत्नी जब अकेली थीं, तब पेंट मशीन उठाने के बहाने लूट की कोशिश की.