भोपाल।कलेक्शन एजेंट से वारदात के बाद पुलिस ने फर्म के मालिक के भोपाल पहुंचने के बाद 6 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज हुआ. लूट की वारदात 17 मई को अंजाम दी गई थी. पुलिस मामले की जांच कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है. थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया ने बताया कि मूलत: ग्राम हसनपुर थाना विसन नगर गुजरात के रहने वाले किशन पटेल भोपाल में छत्रसाल नगर फेस 2 पिपलानी में किराए के मकान लेकर रहता है.
लूट की वारदात 17 मई को :पुलिस के अनुसार किशन पटेल अपने साथी मीत के साथ गुजरात की नटवर नाम की फर्म के लिए भोपाल के व्यापारियों से राशि कलेक्शन का काम करता है. 17 मई को उसने ईदगाह हिल्स में रहने वाले व्यापारी अजीत परमानी से फर्म के 10 लाख रुपए लेने के लिए मोबाइल पर कॉल किया था. इस पर उन्होंने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए लेना है. तुम्हारे पास उसका कॉल आएगा और तुम उससे रुपये ले लेना. उसी दिन दोपहर करीब दो बजे उसके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम नीलेश बताया और कहा दो-तीन घंटे बाद रकम लेने के लिए मेरे बताए पते पर पहुंच जाना. शाम करीब छह बजे नीलेश नाम के व्यक्ति ने किशन पटेल के व्हाट्सअप नंबर पर लोकेशन भेजी, जो 11 सौ क्वाटर हनुमान मंदिर की थी.