मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Lokayukta: 2 हजार की रिश्वत लेते वनकर्मी को रंगे हाथों पकड़ा, एसडीओ के नाम पर मांग रहा था 10 हजार - 2 हजार की रिश्वत लेते वनकर्मी को रंगे हाथों पकड़ा

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त का रिश्वतखोरों को पकड़ने का अभियान लगातार जारी है. ताजा मामला रायसेन जिले का है. यहां एक वन विभाग का कर्मचारी एसडीओ के नाम पर एक फर्नीचर व्यापारी से रिश्वत के रूप में 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था. भोपाल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने अपनी टीम को लगाकर 2 हजार की पहली किस्त लेते सुरेश को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

forest worker caught taking bribe of 2 thousand
2 हजार की रिश्वत लेते वनकर्मी को रंगे हाथों पकड़ा

By

Published : Jan 21, 2023, 4:50 PM IST

भोपाल। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर फिर एक बार कार्रवाई करते हुए रायसेन जिले के बाड़ी से वन विभाग के एक कर्मचारी को 2 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दरअसल बरेली के रहने वाले एक व्यापारी ने फर्नीचर की दुकान खोलने के लिए अनुमति मांगी थी. जिसके सत्यापन के लिए कर्मचारी द्वारा 10 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी. जिसकी पहली किस्त के रूप में 2 हजार लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने कर्मचारी को धर दबोचा.

सिंगरौली में लोकायुक्त की कार्रवाई, 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते NCL का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार

फर्नीचर व्यापारी से मांगी थी 10 हजार की घूसःभोपाल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने जानकारी दी है कि शिकायतकर्ता तरुण शर्मा द्वारा पूर्व में पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को शिकायत की गई थी, उन्हें अपने लिए फर्नीचर की दुकान का लाइसेंस वन विभाग से प्राप्त करना है. जिसके लिए संपूर्ण दस्तावेजी प्रकिया वह पूरी कर चुका है. उसकी फाइल ओबेदुल्लागंज में डीएफओ कार्यालय में वेरिफिकेशन के लिए लंबित है. वेरिफिकेशन की प्रक्रिया एसडीओ कार्यालय बाड़ी से होनी थी. जिसके लिए वन रक्षक सुरेश व्यास जो कि एसडीओ कार्यालय बाड़ी में पदस्थ है, 10 हजार रुपए की रिश्वत एसडीओ को देने के नाम से मांग रहे थे.

पहली किस्त की रकम लेते पकड़े गए वनकर्मीः पहली किस्त में उसने 2 हजार की रिश्वत की मांग की थी. तरुण शर्मा इससे परेशान होकर सुरेश के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करना चाहता था. इस पूरे मामले में पहले शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक मनु व्यास ने निरीक्षक रजनी तिवारी से कराया. जिन्होंने शिकायत सत्य पाने पर आज लोकायुक्त ने अपनी टीम डीएसपी योगेश कुर्चानिया, मुकेश सिंह, राजेंद्र पावन, मनमोहन साहू, विनोद मालवीय, अवध बाथवी के साथ कार्यवाही को अंजाम देते हुए वन विभाग बाड़ी कार्यालय के सामने रिश्वत राशि की प्रथम किस्त 2 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा. आगे की कार्यवाही जनपद पंचायत कार्यालय बाड़ी में जारी है. जिसमें लोकायुक्त द्वारा अपने द्वारा दिए गए नोटों के नंबरों का सत्यापन के अलावा आरोपी के हाथ धुलवाने की प्रक्रिया को करवाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details