भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी में नगर निगम भोपाल के एक अधिकारी के खिलाफ फरियादी द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो के आधार पर भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया है. लोकायुक्त इस मामले की जांच कर रहा है. लोकायुक्त की कार्रवाई से नगर निगम अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है. (additional commissioner of municipal corporation caught)
जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, कटनी में 8 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
फरियादी ने साक्ष्य के रूप में पेश किया वीडियोःभोपाल लोकायुक्त के डीएसपी सलिल शर्मा ने बताया कि भोपाल नगर निगम के अपर आयुक्त को लोकायुक्त द्वारा घूस लेते हुए वीडियो फरियादी द्वारा दिया गया था. इसी आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने आयुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायत दर्ज करने के बाद इस पूरे मामले को जांच में लिया गया. आयुक्त को 50 हजार की घूस लेते लोकायुक्त ने पकड़ा है. साइबर ट्रेनिंग के भुगतान के एवज में 10% कमीशन बतौर घूस मांगी गई थी. इसके लिए 13 लाख 32 हजार 437 रुपए भुगतान किया जाना था. आयुक्त कमलेंद्र सिंह परिहार राशि जारी करने के लिए 10 फीसद कमीशन रहे थे. (Complainant presented video as evidence)
83 हजार रुपए पहले ले चुके थे अपर आयुक्तः जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में फरियादी पिछले 15 दिसंबर को 83 हजार रुपए दे चुके थे. शेष राशि 50 हजार रुपए बाद में देना तय हुआ था. शिकायतकर्ता ने इसका वीडियो भी बना लिया था. इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई थी. शिकायत के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है. लोकायुक्त ने कमलेंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. (Additional commissioner taken 83 thousand earlier)