मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में मलेरिया डिस्पेंसरी के पास खुली शराब की दुकान, डॉक्टर्स ने जताया विरोध - भोपाल शराब दुकान

भोपाल में पॉलिटेक्निक के पास मलेरिया डिस्पेंसरी है, जहां अब शराब की दुकान खुल गई है. ऐसे में इसका स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक ये शराब की दुकान नहीं हटाई जायेगी, तब तक वे धरना प्रदर्शन करेंगे.

bhopal liquor shop opened near malaria dispensary
भोपाल के मलेरिया डिस्पेंसरी के पास खुली शराब की दुकान

By

Published : May 4, 2023, 9:41 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों को लेकर ऐसा विरोध प्रदर्शन और हंगामा होता रहता है. उमा भारती तो यहां शराबबंदी को लेकर अभियान भी चला रही हैं, लेकिन अब इसका विरोध डॉक्टर्स भी कर रहे हैं. ताजा मामला भोपाल से सामने आया है, यहांमलेरिया डिस्पेंसरी के पास खुल रही शराब दुकानों का अब डॉक्टर्स विरोध कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि यहां लोग अपने परिवार के साथ आते हैं ऐसे में बेटियों की कैसे सुरक्षा होगी.

मलेरिया डिस्पेंसरी के पास खुली शराब की दुकान:शराब दुकानों के नए टेंडरों के साथ ही उसका विरोध भी लगातार जारी है. अब इस विरोध में सरकारी कर्मचारी भी उतर आए हैं. पॉलिटेक्निक के पास स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया डिस्पेंसरी के बगल में शराब दुकान खोले जाने का विरोध शुरू हो गया है. इस विरोध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी सड़क पर नजर आए. उनका कहना है कि "जिस जगह पर शराब दुकान खोली जा रही है उस जगह के पास में मौजूद प्लेस को मलेरिया विभाग की डिस्पेंसरी के लिए आरक्षित किया गया था. लेकिन यहां रातों-रात शराब की दुकान खोली जा रही है, जिसका विरोध हो रहा है."

ये भी खबरें पढ़ें...

शराब दुकान हटाने की मांग:इस विरोध में स्थानीय पार्षद और नगर निगम में कांग्रेस की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी भी पहुंचीं. शबिस्ता का कहना है कि "जिस जगह पर ये नई शराब दुकान खोली जा रही है उसके पास आर्च ब्रिज है, जहां पर रात दिन लोग परिवार के साथ घूमने आते हैं. वहीं पास ही एमएलबी कॉलेज भी है जहां पर छात्राएं कॉलेज के लिए आती-जाती हैं. ऐसे में शराब दुकान खुलने से यहां मौजूद असमाजिक तत्व आए दिन कॉलेज आने-जाने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी करेंगे. इसका जिम्मेदार कौन होगा." बता दें कि इस शराब दुकान को वार्ड 22 में शिफ्ट होना था, लेकिन किसी कारण से इसे यहां शिफ्ट किया जा रहा है जो सरासर गलत है. शबिस्ता ने कहा है कि "जब तक दुकान हटाई नहीं जाएगी तब तक उनका विरोध लगातार जारी रहेगा. फिलहाल इस विरोध के चलते पुलिस मौके पर मौजूद रही".

ABOUT THE AUTHOR

...view details