मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली पर आज बंद रहेंगी राजधानी की लाइफ लाइन बसें, सोमवार से सेवाएं फिर होंगी शुरू - BCLL bus services closed for two days

भोपाल की लाइफलाइन BCLL बसें दिवाली त्योहार के मद्देनजर दो दिन के लिए बंद की गई हैं. शनिवार और रविवार को शहरवासी इन बसों की सेवा का लाभ नहीं ले पाएंगे.

BSLL
बीसीएलएल

By

Published : Nov 14, 2020, 7:26 AM IST

भोपाल। दिवाली पर्व के दिन राजधानी में यातायात और परिवहन के लिए जनता को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि दिवाली के दिन यानी शनिवार को दोपहर 2 बजे से शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) बसों का संचालन बंद रहेगा.

दो दिन बंद रहेगी शहर की लाइफलाइन

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ऑफिस से जारी की गई जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर 2 बजे से बीसीएलएल बसों का संचालन रविवार 15 नवंबर तक बंद रहेगा. बस सेवा का दोबारा से संचालन सोमवार से शुरू किया जाएगा. सोमवार से सिटी बसों की सुविधा अपने निर्धारित समय और मार्गों पर पहले की तरह ही उपलब्ध रहेगी.

अगले सप्ताह से शुरू होगी 3 रूट पर बसें

अगले सप्ताह से 3 नए मार्गों पर बसों का संचालन किया जाएगा, जो कि ये हैं-

  • बस नंबर 304- नादरा बस स्टैंड से रातीबड़ मार्ग
  • बस नंबर 306-लालघाटी से AIIMS हॉस्पिटल और मार्ग
  • बस नंबर SR2- नेहरू नगर से कटारा हिल्स

इन तीनों नए रूट के लिए पांच-पांच बीसीएलएल बसों का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा. वर्तमान में शहर भर में 9 मार्गों पर कुल 67 बसों का संचालन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details