मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में 10वीं के छात्र ने किया सुसाइड, पिता को क्यों किया मैसेज - सॉरी पापा.. - 10 वीं के छात्र ने किया सुसाइड

Bhopal 10th class student suicide : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 10वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर छात्र को अस्पताल भेजा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं है. सुसाइड से पहले उसने अपने पिता को मैसेज किया. जिसमें लिखा था -सॉरी पापा.

Bhopal student dies in shooting 10th class
भोपाल में 10वीं के छात्र ने खुद किया सुसाइड

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 10:37 AM IST

भोपाल।राजधानी के कोलार रोड पर स्थित आईबीडी हालमार्क सिटी में 10वीं के छात्र ने सुसाइड कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर छात्र को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना मंगलवार देर शाम की है. मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला. छात्र ने खुदकुशी क्यों की, इसकी तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. घर में छात्र उस समय अकेला था. माता-पिता अपने कार्यस्थल पर थे और छोटा भाई बाहर खेल रहा था. Bhopal 10th class student suicide

घटना के दौरान घर में अकेला था :कोलार थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि अपने परिवार के साथ रहने वाले अंश अरजरिया (उम्र 16 साल) आईबीडी कॉलोनी में पहली मंजिल पर रहता था. वह कोलार रोड स्थित एक स्कूल में 10वीं का छात्र था. परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई है. अंश के पिता एक कंपनी में काम करते हैं. जबकि उसकी मां घर के पास ही एक बुटीक चलाती हैं. मंगलवार शाम छह बजे अंश अपनी मां के पास बुटिक पर पहुंचा और घर की चाबी लेकर चला गया. घटना के समय उसका छोटा भाई कॉलोनी में ही खेल रहा था. Bhopal 10th class student suicide

दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस बुलाई :घटना के आधे घंटे बाद मां घर पहुंची तो दरवाजा भीतर से बंद मिला. काफी खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो मां ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर अंश फर्श पर पड़ा मिला. परिजन जब अंश को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के शोकाकुल होने के कारण विस्तृत बयान नहीं हो पाए हैं. Bhopal 10th class student suicide

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस जांच जारी :खिड़की और दरवाजे बंद होने से पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है. वहीं पिता ने बताया कि घटना के कुछ देर पहले अंश ने उन्हें एक मैसेज किया था, जिसमे लिखा था सॉरी पापा. जिसके बाद उन्होंने उसको कॉल बैक किया और उससे पूछा तो उसने बोला कि गलती से मैसेज चला गया होगा. मां और भाई के बारे में पूछने पर उसने बताया कि मां बुटीक पर है और भाई नीचे खेल रहा है. जिसके बाद अंश ने फोन काट दिया. उसके बाद उन्होंने पत्नी को फोन कर घर जाने को कहा. जब तक वह घर जा पाती, तब तक यह धटना घट गई. Bhopal 10th class student suicide

ABOUT THE AUTHOR

...view details