भोपाल। चुनाव के बीच भी लाड़ली बहना योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा. सात नवम्बर को लाड़ली बहना योजना की राशि लाभार्थियों के खाते में डाल दी जाएगी. सीएम शिवराज ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''दस तारीख आ रही है बहनो.'' फिर उन्होंने जोड़ते हुए कहा दस तारीख क्यों, बल्कि इस बार तो धनतेरस मनाने के लिए सात तारीख को ही लाड़ली बहना योजना की राशि खाते में डाल दी जाएगी. ताकि बहनें खरीददारी कर सकें.
बहनें जमकर मनाएं धनतेरस:सीएम शिवराज ने एक सभा के दौरान लाड़ली बहना योजना की राशि का जिक्र करते हुए पहले कहा कि ''बहनों दस तारीख आ रही है. फिर उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि इस बार दस तारीख नहीं उसके पहले ही पैसा डालूंगा. क्योंकि धनतेरस आ रही है, धनतेरस पर खरीददारी करनी है कि नहीं. जाओ धनतेरस पर मेरी बहनों के साथ खरीददारी करने जाओ. दस तारीख क्यों इस बार तो सात नवम्बर को ही बहनों के खाते में धनराशि आ जाएगी.'' शिवराज ने कहा कि ''जिन बहनों का नाम योजना में छूट गया है, चुनाव के बाद उनका नाम भी जोड़ लिया जाएगा.''